5 Dariya News

कांग्रेस ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Mar-2016

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी की अध्यक्षता में हुई। विधायक दल के सभी सदस्यों ने हाल ही में हुए प्रदेश में जाट आंदोलन के दौरान हुए जान माल के नुकसान पर गहरा दुख और अफसोस व्यक्त किया। राज्य सरकार की असफलता को देखते हुए सभी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।अपने प्रस्ताव में सभी सदस्यों ने आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिये उच्चतम न्यायलय के एके कार्यरत जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाए क्योंकि असफल हो चुकी सरकार अपनी असफलताओं की सच्चाई का किया किसी भी हालत में पता नहीं लगा सकी। प्रस्ताव सभी विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अपने बयान में श्रीमति किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार की इस स्थित को निपटने में पूर्णतया असफल रहने और प्रशासनिक ढांचे के निष्क्रिय होने की जोरदार निंदा की।राज्य सरकार को आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारों को, जिनकी जायदाद की हानि हुई है और जो घायल हुए हैं उन्हें बिना किसी भेदभाव के तुरंत उचित मुआवजा देने की मांग भी की है। साथ ही सभी ने हरियाणा निवासियों से अपील की है कि वो हर कीमत पर शांति सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाये रखें।सभी सदस्यों ने आगामी बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी की और विशेष तौर पर किसानों को मुआवजा न मिलना, बिजली की दरों में वृद्वि पर अपने विचार रखे।बैठक में सभी विधायकों सहित एआईसीसी के महासचिव एवं हरियाणा के इंचार्ज डा शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक तंवर व सह प्रभारी आशा कुमारी भी उपस्थित थी।विधायक दल की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, श्री करण सिंह दलाल, श्री कुलदीप शर्मा, श्रीमती गीता भुक्कल, डॉरघुबीर सिंह काद्यान, श्री आनंद सिंह डांगी, श्री जगबीर सिंह मलिक, श्री जय तीरथ ढहिया, श्रीमती शकुन्तला खटक, श्री उदय भान व श्री कृष्ण हुड्डा शामिल हुए।