5 Dariya News

तो ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत किताब

5 Dariya News

बीजिंग 04-Mar-2016

चीनी किताब "आर्डर : फेंगयान स्टोरी" ने हाल ही में जर्मनी में चल रहे एक सालाना उत्सव में दुनिया की सबसे खूबसूरत किताब का खिताब जीता है। दुनिया की सबसे खूबसूरत किताब प्रतियोगिता का आयोजन हर साल मार्च में लेइपजिग में किया जाता है। इसका आयोजन जर्मनी की एक बुक आर्ट फाउंडेशन बुचकनस्ट करती है। इस साल इसमें 32 देशों की कुल 600 किताबों की जांच की गई जिसमें से दुनिया की सबसे खूबसूरत किताब का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 अलग-अलग देशों की 14 किताबों ने पुरस्कार जीता। विजेता चीनी किताब "आर्डर : फेंगयान स्टोरी" को लू चोंघुआ ने लिखा है और ली चीन ने इसे डिजाइन किया है। यह किताब फेंगयान के एक 33 साल पुराने किताबों की दुकान की कहानी पर आधारित है।