5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में भविष्य के इंजीनियरों के मध्य टैक्निकल पोस्ट मेकिंग मुकाबलों का आयोजन

छात्रों ने कंप्यूटर के बिना कागज पर प्रोजैक्ट तैयार किए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 04-Mar-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा इलैक्ट्रोनिक व कंप्यूटर विभाग के छात्रों की इस रचनात्मक सोच को संपूर्ण रूप देने के उद्देश्य के साथ एक अनोखे मुकाबले का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को कंप्यूट के बिना कागज व पेन के साथ प्रोजैक्ट बनाने के लिए कहा गया। इस ईवेंट को और रोचक बनाते हुए छात्रों को पांच टीमों में बांटते हुए उन्हें कुल 45 मिंट का समय दिया गया। जबकि इस अवसर पर टापिक वल्र्ड आफ इलैक्ट्रोनिक व वल्र्ड आफ कम्युनिकेशन रखे गए। इस दौरान छात्रों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सभी टीमों द्वारा बनाए गए प्रोजैक्टस की लाईव डेमोस्ट्रेशन देने के लिए भी कहा गया। इस सख्त मुकाबले में टीम प्लग इन, टीम ओसीनेशन व टीम डियो डेविल्स ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के वाईस चेयरमैन हरिन्द्र कांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक एक ओर जहां यह छात्र तकनीकों से जुड़कर नई तकनीकों की खोज करते हैं परंतु उनकी रचनात्मक सोच किसी यंत्र की मोहताज न होकर एक बेहतरीन परिणाम देने के काबिल होनी चाहए। इसी बात को ध्यान में रखकर इस मुकाबले का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इसके अलावा इस दौरान छात्रों ने भी अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंत में वाईस चेयरमैन हरिन्द्र कांडा द्वारा विजयी छात्रों को इनाम वितरित किए गए।