5 Dariya News

बजट ने आरबीआई को दर घटाने का मौका दिया : जयंत सिन्हा

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Mar-2016

आगामी वित्तवर्ष के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.5 फीसदी रखकर आम बजट 2016-17 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लिए ब्याज दर में कटौती की गुंजाइश छोड़ी गई है। यह बात गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कही। इंडियन प्राइवेट इक्वि टी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मौद्रिक नीति में नरमी के लिए आर्थिक स्थिरता बुनियादी शर्त है। यदि हम एक चुस्त वित्तीय नीति के सहारे वह गुंजाइश नहीं दें, तो हम मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए आर्थिक मोर्चे पर हमने वह माहौल बनाने की कोशिश की है।"उन्होंने कहा, "वित्तीय घाटा घटा है, चालू खाता घाटा कम हुआ है, महंगाई घटी है।"सोमवार को पेश आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मौजूदा कारोबारी साल के लिए वित्तीय घाटे को 3.9 फीसदी पर और आगामी वर्ष के लिए 3.5 फीसदी लक्ष्य कायम रखा। 2014-15 में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.1 फीसदी था।इस बीच गुरुवार को फरवरी महीने के लिए जारी सेवा क्षेत्र का जायजा प्रस्तुत करने वाला निक्के ई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स गत तीन महीने के निचले स्तर 51.4 पर दर्ज किया गया, जो जनवरी में 54.3 पर था। इससे आरबीआई द्वारा दर कटौती किए जाने संभावना और बढ़ गई है।