5 Dariya News

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर ही मोहाली एयरपोर्ट का नामकरण : कमल शर्मा

हुसैनीवाला में लाइट एंड साउंड की घोषणा को पूरा करने का आग्रह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Mar-2016

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा को पत्र लिख कर मोहाली एयरपोर्ट का नामकरण शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के नाम पर ही करने और भारत-पाक सीमा हुसैनीवाला में लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने का आग्रह किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें भगत सिंह के साथ देश के युवाओं की जुड़ी भावनाओं से अवगत करवाते हुए उनसे भगत सिंह के नाम को ही मंजूरी देने का आग्रह किया। जिसके चलते एयरपोर्ट का नामकरण भगत सिंह के नाम पर करने में कोई अड़चन नहीं रह गई है।केंद्रीय मंत्री श्री महेश शर्मा को लिखे पत्र में भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट पर पंजाब व हरियाणा दोनों सरकारों एक समान अधिकार है जिसके चलते इसके नामकरण को लेकर सहमती नहीं बन पाई थी। लेकिन उन्होंने इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उन्हें महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के साथ जुड़ी नौजवानों की भावनाओं से अवगत करवाया और आग्रह किया कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर ही रखा जाए। 

इसके बाद श्री खट्टर ने भी भगत सिंह के नाम पर सहमती दे दी है। इसलिए अब भगत सिंह के नाम पर इस एयरपोर्ट के नामकरण करने में कोई बाधा नहीं रही है। भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस से पहले मोहाली एयरपोर्ट का नामकरण भगत सिंह के नाम पर करने की घोषणा करने का आग्रह किया है।विगत वर्ष 23 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत-पाक सीमा पर हुसैनीवाला में स्थित भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी स्मारक पर लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने की मांग का स्मरण करवाते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस परियोजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम से यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों पर्यटकों व यात्रियों को शहीदों के जीवन, देश के प्रति की गई उनकी सेवाओं, उनके क्रांतिकारी कारनामों से बारे जानकारी दिए जाने की योजना है जो वर्तमान समय में काफी महत्त्व का कार्य है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का प्रस्ताव राज्य सरकार पहले ही केंद्र को औपचारिक तौर पर भेज चुकी है।भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर उक्त दोनों परियोजनाओं की औपराचिरक घोषणा करने का आग्रह किया है ताकि शहीदों को देश की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।