5 Dariya News

पुकका का डेलिगेशन मिला अरविंद केजरीवाल से

5 Dariya News

मंडी गोबिंदगढ़ 29-Feb-2016

एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त पंजाब के अनऐडिड कालेजिस को पेश आ रही मुश्किलों को लेकर पंजाब अनऐडिड कालेजिस एसोसिएशान पुकका का डेलिगेशन आज आम आदमी पार्टी के संयोजक एव दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को मंडी गोबिंदगढ़ में मिला। इस अवसर पर संगरूर से मेम्बर पार्लियामेंट भगवंत मान भी विशेष रूप में मौजूद थे।पुकका के प्रधान डॉक्टर अंशु कटारिया की अगवाई में मिले इस डेलिगेशन में सीनियर वाइस प्रधान अमित शर्मा, गुरफतेह गिल वाईस प्रधान, अशोक गर्ग खजांची, मानव धवन ट्राई सिटी कोयर्डिनेटर, मोंटी गर्ग मालवा कोयर्डिनेटर, संजीव चोपड़ा दोआबा कोयर्डिनेटर, जसवंत सिंह प्रधान केसीटी कॉलेज, अंकुर गर्ग डाइरेक्टर स्वाईट तथा डॉक्टर आकाशदीप सिंह माझा कोयर्डिनेटर शामिल थे । रणवीर ढीडसा कोयर्डिनेटर एसोसिएशान आफ पोलिटेकनिक कोलेजेस भी साथ में मौजूद थे।  

केजरीवाल ने डेलिगेशन को आसवशन दिया कि पंजाब में प्राइवेट युनिवर्सिटीस के लिए रेगुलेटरी बॉडी बनाने के मुद्दे को वह नेशनल लेवल पर उठाएंगे। केजरीवाल ने इस मामले पर विस्तार से चर्चा के लिए डेलिगेशन को दिल्ली भी बुलाया है, जिस से पंजाब में दम तोड़ रही शिक्षा इंडस्ट्री को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने पर विचार किया जा सके।सीनियर वाइस प्रधान अमित शर्मा ने कहा कि जिस तरह एआईसीटीई   प्राइवेट कोलजेस में दाखिले के नियमों व प्रकिर्या , दाखिला देने कि विधि, प्रशाश्निक कार्यों, योगता कि प्रकिर्या, स्लेबस तथा फीस के ढांचे को कंट्रोल करती है ठीक उसी तरह प्राइवेट युनिवर्सिटीस  एवं डीम्ड युनिवर्सिटीस को भी एआईसीटीई या उसी तरह कि कोई रेगुलेटरी बॉडी कंट्रोल करे।गुरफतेह गिल वाईस प्रधान ने कहा इक तरफ सरकार ने पोस्ट मेट्रिक स्कोलरशिप २०१५-१६ के लिए फ़ंड जारी नहीं किए और दुसरी तरफ स्टेट युनिवर्सिटीस जिनमें आईकेजी- पीटीयू जालंधर तथा एम आर एस भटिंडा कोलजेस को पैसा जमा करवाने के लिए दबाव दाल रहे है। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार ने फ़ंड ही जारी नहीं किए तो राज्य  युनिवर्सिटीस  पैसे जमा करवाने के लिए कैसे दबाव डाल सकती हैं।