5 Dariya News

किसी को काम से निकालना सबसे मुश्किल : पोप फ्रांसिस

5 Dariya News

वेटिकन सिटी 26-Feb-2016

पोप फ्रांसिस ने एक नई किताब में कहा है कि उनके लिए किसी को काम से निकालना सबसे मुश्किल निर्णय रहा है। समाचार एजेंसी 'एकेआई' के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने कहा, "मैंने कई मुश्किल निर्णय लिए हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे मुश्किल निर्णय किसी को काम से निकालना रहा है।"पोप फ्रांसिस ने 'लव बिफोर द वर्ल्ड' किताब में ब्रिटेन के आठ वर्षीय बालक और पांच अन्य महाद्वीपों के 30 लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं।

इस किताब में दुनियाभर के विभिन्न जेशुइट स्कूलों के बच्चों द्वारा पोप फ्रांसिस को भेजे गए 31 खतों और चित्रों को शामिल किया गया है। इसमें उन्होंने सवालों के जवाब दिए हैं और उनसे विविध विषयों पर सलाह देने की दरख्वास्त की है।'लव बिफोर द वर्ल्ड' किताब का नाम पोप फ्रांसिस के समक्ष एक पत्र में रखे गए सवाल से प्रेरित है। एक पत्र में उनसे सवाल किया गया था कि 'व्हाट डिड गॉड डू बिफोर द वर्ल्ड वाज मेड?' अर्थात दुनिया की रचना करने से पूर्व ईश्वर ने क्या किया?