5 Dariya News

हरियाणा में मौत का तांडव और प्रदेश को जलाने वालो को गिरफ्तार ना किया तो दूंगा गवर्नर हाउस पर धरना -वीरेश शांडिल्य

एटीएफआई को हरियाणा के डीजीपी पर विश्वास वह स्वयं करें जांच,किसी और से ना करवाई जाए जांच

5 Dariya News

घरौंडा 25-Feb-2016

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  वीरेश शांडिल्य  ने कहा हरियाणा सरकार ने जो पूर्व  डी.जी.पी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में दंगो की जाँच के लिए कमेटी बनाई है एंटी टेररिस्ट फ्रंट उसको ख़ारिज करता है उन्होंने कहा पूरा प्रदेश जल गया गाडियो को फूंका जो अभी भी जीटी रोड पर खड़ी हैं उन्होंने कहा की पहले दंगाइयो को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करो उन्होंने कहा की सरेआम गुंडा गर्दी हुई उसमे हरियाणा सरकार किस चीज की डी.जी.पी से जाँच चाहती है इसके लिये मौजूदा डी.जी.पी काफी हैं यदि प्रदेश में मौत का तांडव बहु बेटियो की इज़्ज़त पर हाथ डालने वाले सलाखों के पीछे ना गए तो उनका एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया गवर्नर हाउस के सामने धरना देगा और जरूरत पडी तो भूख हड़ताल करेगा ।एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की इस कांड ने 1947 और जलियांवाला काड की याद दिलाई उन्होंने कहा की देश की जनता को सोचना होगा की ये लोग कौन हैं जिन्होंने अपना ही प्रदेश की अमन को जलाया है ऐसे लोगो को फाँसी की सजा भी कम है 

उन्होंने खट्टर सरकार से मांग की है की प्रकाश सिंह जाँच कमेटी से फ्रंट संतुष्ट नहीं है सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जस्टिस से जाँच करवाई जाये और जहा भी दंगाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उनको जेल में डाला जाये उन्होंने कहा की फ्रंट देश की जनता को आह्वान करता है खट्टर सरकार के साथ है और उन्होंने देशवासियों से अपील की वह खट्टर सरकार का साथ दें l शांडिल्य ने कहा हरियाणा के नॉन जाट सीएम खट्टर की ताकत और उन्होंने कहा बहु-बेटियों की अस्मत लूटने वालों को फांसी की सजा दी जाए और पुलिस देशद्रोहियों को जल्द बेनकाब करें l शांडिल्य ने कहा की हिंसा की जांच किसी और डीजीपी से करवाने की बजाय स्वयं हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल करें l शांडिल्य ने बताया की जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेश के किसी भी पीड़ित परिवारों को कानूनी मदद एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया फ्री उपलब्ध करवाएगा और एटीएफआई लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल लखनपाल के नेत्र्तव में कमेटी बनाई गई है l इस मौके पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,फ्रंट के पानीपत के प्रधान मदन भारद्वाज,प्रदेश महासचिव विकास ग्रोवर,करनाल के प्रधान वेद सलूजा,रमेश अरोड़ा व कई सदस्य मौजूद थे l