5 Dariya News

उच्च न्यायालय उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई को तैयार

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Feb-2016

दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिरबन भट्टाचार्य की ओर से दाखिल उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया, जिसमें उन्होंने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण से पूर्व अपने लिए सुरक्षा मांगी है। याचिका पर जस्टिस बी.डी.अहमद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष चर्चा की गई, जो इस पर मंगलवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई।खालिद के अधिवक्ता ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।उच्च न्यायालय उस याचिका पर भी सुनवाई करने के लिए तेयार हो गया, जिसमें एक अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस को जेएनयू परिसर में दाखिल होने और खालिद व अन्य छात्रों को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की मांग की है। खालिद व अन्य छात्रों पर जेएनयू परिसर के अंदर देश-विरोधी नारेबाजी करने का आरोप है।