5 Dariya News

श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के मौकै पर कार्यक्रम आयोजित

5 Dariya News

मनीमाजरा 22-Feb-2016

श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के मौकै पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री गुरु रविदास जी ने संपूर्ण मानव समाज के कल्याण के अपना संपूर्ण जीवन दे दिया। आज संपूर्ण मानव समाज उनको नमन करते हुए उनका जन्म दिवस पर उनको याद करता है।एक महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास सभा नगला मनीमाजरा से शुरू होकर शांतिनगर, ठाकुद्वारा, मोहल्ला जट्टां, गोबिंदपुरा, चिल्ड्रन पार्क, मोरीगेट बाजार, मोटर मार्किट, माता मनसा देवी रोड, पुराना रोपड़ रोड, पिपलीवाला टाऊन, माडी वाला टाडन से गुजरते हुए पुन: गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास सभा नगला मनीमाजरा में शाम सात बजे संपन्न होगा। इस अवसर पर नगर कीर्तन का जगह जगह स्वागत किया गया  श्री गुरू रविदास सभा माड़ीवाला टाऊन की ओर से नगर कीर्तन के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किये गए थे। इसके साथ-साथ अम्बेदकर विजन सोसायटी ने पीपली वाला टाउन में व अन्य दुकानदारों व संस्थाओं ने मनीमाजरा में नगर कीर्तन का स्वागत किया।

आज गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास सभा माड़ी वाला टाउन मनीमाजरा, गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास सभा नगला मनीमाजरा और पुरानी इंदरा कालोनी के श्री गुरू रविदास मन्दिर में गुरुपर्व के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड़ पाठ सम्पन्न हुआ, कीर्तन और ढाडी जत्थो ने श्री गुरू रविदास जी का गुणगान किया। इन सभी स्थानों पर गुरु जी का अटूट लंगर भी किया गया।गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास सभा माड़ी वाला टाउन मनीमाजरा में इस अवसर पर भाजपा चण्डीगढ व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जसपाल सिंह, अकाली दल(बा) के चण्डीगढ अध्यक्ष जगजीत सिंह कंग, ब्लाक प्रधान मनीमाजरा अवतार सिंह सैनी, शिअद चण्डीगढ अध्यक्ष गुरनाम सिंह सिद्घू, पूर्व एस.जी.पी.सी सदस्य अमरिन्द्र सिंह, नगर निगम उपमहापौर हरदीप सिंह, एच.एस.पी मनीमाजरा चेयरमैन रामेश्वर गीरि और हजारों श्रद्घालुओं ने भाग लिया। गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास सभा माड़ी वाला टाउन मनीमाजरा  के अध्यक्ष स. सुभाष सिंह तथा गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह संत ने सभी चंडीगढ़ वासियों को इस महान पर्व में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया है।

एंटी करप्शन सोसायटी अध्यक्ष व भाजपा नेता जसपाल सिंह ने कहा कि हमें गुरु जी के आदर्शों तथा उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए कि हमारा जीवन केवल मात्र अपने लिए ही सीमित न होकर समूचे मानव समाज के कल्याण के लिए समर्पित होना चाहिए। जसपाल सिंह ने कहा कि अत्याचार करने वाला चाहे कितना भी प्रभावशाली व शक्तिसंपन्न हो, हमें उसके अत्याचारों का किसी न किसी ढंग से विरोध करना चाहिए और परेशान समाज को अत्याचारों से मुक्ति दिलानी चाहिए। अम्बेदकर विजन सोसायटी अध्यक्ष किशोरी लाल, महासचिव बनवारी लाल सहित सभी पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में इस वर्ष से भी ज्यादा शानदार कार्यक्रम श्री गुरु रविदास जी, भारत रत्न डा. बी.आर.अम्बेदकर जी सहित सभी महापुरुषों के जन्मदिवस पर आयोजित होंगे।