5 Dariya News

अकाली-कांग्रेस सरकारों ने साजिश तहत बर्बाद की पंजाब में स्कूल शिक्षा: प्रो. साधू सिंह

आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर होगा शिक्षा का काया-कल्प

5 Dariya News

चंडीगढ 15-Feb-2016

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिये अकाली-भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के सांसद सदस्य प्रो. साधू सिंह ने सोमवार को कहा है कि अकाली दल और कांग्रेस की सरकारों द्वारा सोची-समझी एकसमान नीति के तहत राज्य में सरकारी स्कूलों और शिक्षा संस्थानों को बर्बाद किया गया, ताकि उनका परंपरागत वोट बैंक पढ लिखकर जागुरूक न हो सके। प्रो. साधू सिंह ने कहा कि इस साजिश के तहत शिक्षा जैसे बुनियादी अधिकार को आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया गया। शिक्षा के लिये बजट में उचित वृद्धि नहीं की गई। जिस कारण आज सरकारी स्कूलों का ढांचा पूरी तरह चिरमिरा चुका है। 

सरकारी स्कूलों में न तो शिक्षिक हैं और न ही प्रयोगशालाएं व अन्य मूलभूत बुनियादी सुविधायें हैं। दूसरी और लाखों की गिनती में योग्य बेरोजगार रोजगार के लिये सडकों पर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। प्रो. साधू सिंह ने कहा कि शिक्षा विशेषकर सरकारी स्कूल शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी बेहद गंभीर है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इसकी जिंदा मिसाल है, जिसने पहले ही वर्ष शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया। स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिये विस्तृत योजना बनाई गई, ताकि अगले कुछ वर्षों में दिल्ली में कोई बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। अगले बीस वर्ष तक सार्थक रहने वाले वोकेशनल कोर्स और कौशल विकास कार्यक्रम स्कूल शिक्षा दौरान ही करवाने की नीति लागू की जा रही है। सरकारी स्कूलों में अध्यापिक और छात्रों के बीच अनुपात सुधारने के लिये इस वर्ष के अंत तक २० हजार नये अध्यापक भर्ती किये जा रहे हैं। सैंकडों की गिनती में नये सरकारी स्कूल बनाये जा रहे हैं। दर्जनों निर्माणाधीन हैं।प्रो. साधू सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने उपरांत दिल्ली की तर्ज पर सरकारी शिक्षा का काया-कल्प किया जायेगा। रिक्त पदों पर बगैर किसी देरी मेरिट पर भर्ती की जायेगी।