5 Dariya News

पंजाबी सिनेमा में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है- 'चन्नो

नीरू की यह होम प्रोडक्शन कहानी है विदेश में अपने हालात से लड़ रही एक महिला की, रिलीज होगी 19 फरवरी को

5 Dariya News

जालंधऱ 15-Feb-2016

जब आप किसी फिल्म में एक्टिंग करते हैं तो जाहिर है आप गंभीर होते हैं। पर जब एक्टिंग के साथ-साथ आप उसे प्रोड्यूस भी कर रहे हों तब गंभीरता कई ज्यादा बढ़ जाती है। कुछ ऐसी ही नजर आ रही हैं नीरू बाजवा अपनी अगली फिल्म 'चन्नो - कमली यार दी के प्रोमो में। खुद नीरू और हैरी सिंह जवंदा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पंकज बत्रा ने।यह फिल्म एक गर्भवती महिला का भावनात्मक सफर है जो अपने खोए हुए पति को सात समंदर पार अपने बचपन के दोस्त की मदद से ढूंढ रही है। नीरू बाजवा के साथ-साथ बीनू ढिल्लों, राणा रणबीर और बाकी एक्टर्स ने फिल्म में मुख्य भमिकाएं निभाई हैं।डायरेक्टर पंकज बत्रा भी फिल्म के बारे में बात करते हुए महिला सशक्तिकरण के बेहद महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, 'इस तरह की फिल्म बनाने के लिए यह बहुत जरूरी था कि सभी के जेहन में महिलाओं और समाज में उनके सशक्तिकरण को लेकर एक जैसी समझ हो। 

एक टीम के तौर पर हम समानता को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और इसीलिए हम बेहतरीन सिनेमा के इस उदाहरण को आप तक लेकर आ रहे हैं।लोगों के पसंदीदा एक्टर बीनू ढिल्लों इस बार एक गंभीर किरदार निभाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'इस बदलाव से काफी खुश हूं और मानता हूं कि यह फिल्म मेरे लिए एक मौका है जब मैं ऑडियंस के जेहन में एक गंभीर एक्टर के तौर पर जगह बना सकता हूं। फिल्म पूरी तरह से देखने योग्य है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।फिल्म की कहानी लिखी है नरेश कथूरिया ने जिनके नाम कई उम्दा लेखनियां हैं। जतिंदर शाह ने ऐसा संगीत कंपोज किया है जो फिल्म की आत्मा जैसा लगता है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं संतोष थीटे और इसके एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं जसवंत सिंह बाजवा। नीरू बाजवा एंटरटेनमेंट और मिस्ट्री मैन प्रोडक्शंस की यह पेशकश हर तरफ रिलीज होगी 19 फरवरी को।