5 Dariya News

राज्य भर में 110 नये गहरे टयूबवैल लगाने का प्रस्ताव-शरणजीत सिंह ढिल्लो

52.55 करोड़ रूपये की आएगी अनुमानित लागात , 5500 हैक्टेयर रकबा सिंचाई तहत लाने का लक्ष्य

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Feb-2016

पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में 110 नये गहरे टयूबवैल लगाने का एक प्रस्ताव बनाया है जिस पर अनुमानित 52.25 करोड़ रूपये की लागात आएगी। जबकि 5500 हैक्टेयर रकबा सिंचाई तहत लाया जाएगा।यह प्रगटावा करते पंजाब के सिंचाई मंत्री स. शरनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के किसानो को सिंचाई की और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एक विशेष प्रस्ताव बनाया है जिस तहत 52.25 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से राज्य भर में 110 नये गहरे टयूबवैल लगाये जाएगें। उन्होने बताया कि इस से राज्य का 5500 हैक्टेयर और रकबा सिंचाई तहत आ जाएगा।स. ढिल्लो ने बताया कि राज्य की अकाली भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में गत दो वर्षो दौरान 73.30 करोड़ रूपये ,विभिंन स्कीमो तहत टयूबवैलो के विभिंन कार्यो पर खर्चे है, जिससे 3050 हैक्टेयर बंजर जमीन सिंचाई तहत लाई गई है। उन्होने बताया कि नहरी खाले बनाने/पक्के करने और गहरे टयूबवैल लगाने से राज्य के किसानो को दी जा रही सिंचाई सुविधाओ में बढोतरी हुई है, जिससे राज्य का विकास संभव हुआ है।

स. ढिल्लो ने बताया कि राज्य सरकार ने गत दो वर्षो दौरान विभिंन स्कीमो तहत 328.28 करोड़ रूपये की लागत से 2215 किलोमीटर की लम्बाई के खाले पक्के किये, जिससे 130992 हैक्टेयर रकबा सिंचाई तहत लाया गया है। जबकि वर्ष 2015 दौरान 78.56 करोड़ रूपये खर्च करके 790 किलोमीटर लम्बाई के खाले पक्के किये, जिससे 34946 हैक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधाएं प्रदान की गई।स. ढिल्लो ने आगे बताया कि सरकार ने अपने दो कार्यकाल दौरान 1372.64 करोड़ रूपये की लागत से विभिंन स्कीमो तहत 11117 कि.मी. लम्बे नहरी खाले पक्के किये जबकि 413 गहरे टयूबवैल लगाये, जिससे 544989 हैक्टेयर रकबे में सिंचाई व्यवस्था में बढोतरी हुई और इससे राज्य के 189429 किसानो को लाभ मिला। उन्होने बताया कि सरकार ने दो वर्ष कार्यकाल दौरान 261.05 करोड़ रूपये की लागत से कंडी नहर स्टेज-2 के 59 कि.मी. लम्बी नहर का कार्य सम्पूर्ण किया है, जिससे 12061 हैक्टैयर रकबा सिंचाई के लिए लाया गया है।