5 Dariya News

'सीरिया संघर्ष का राजनीतिक हल निकाला जाना चाहिए'

5 Dariya News

म्यूनिख 14-Feb-2016

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया संकट या संघर्ष का हल राजनीतिक तरीके से निकाला जाना चाहिए। उन्होंने सभी देशों से अपील की कि मौजूदा अवसर का लाभ संघर्षो को खत्म करने के लिए उठाएं। जॉन केरी ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि राजनीतिक समाधान ही सीरिया संकट का एकमात्र हल है।उन्होंने कहा कि शीर्ष राजनयिक शुक्रवार को जिन समझौतों पर पहुंचे, वो एक ऐसा अवसर हैं, जिन्हें संबंधित देशों को कतई नहीं गंवाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "अगर हमारे संघर्ष के राजनीतिक समाधान तक पहुंचने से पहले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और सीरिया वासी यह मौका गंवा रहे हैं, तो हिंसा कभी खत्म होगी।"केरी ने कहा कि जिन इलाकों में आज या कल तुरंत प्रभाव से मानवीय सहायता की जरूरत है, वहां इसे पहुंचाया जाना शुरू किया जा सकता है। वहीं, संघर्ष की समाप्ति सुनिश्चित करने के लिए काफी काम हुआ है।अमेरिका का दावा है कि रूस ने सीरिया में हवाई हमलों के दौरान आतंकवादियों की बजाय दूसरों को निशाना बनाया। रूस ने उसके इस दावे को खारिज कर दिया है।