5 Dariya News

लारेंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सवच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए किया रैली का आयोजन

मोहाली का सवच्छ रखने की अपील की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 10-Feb-2016

लारेंस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 51 के छात्रों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए गए सवच्छ भारत अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्कूल की प्रिंसीपल वीना मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोहाली निवासियों को जागरुक करती हुई यह रैली लारेंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल से शुरू होकर फेस 10 से होती हुई सेक्टर 68 में जाकर खत्म हुई। इस दौरान स्कूल के छात्रों के हाथों में शहर को साफ रखने, गंदगी में मक्खी मच्छरों के पैदा होने की जानकारी, रुके हुए पानी में नुकसानदायक कीड़े पैदा होने की जानकारी, घरों के आस पास गंदगी न फैलाओ साफ सुथरा समाज बनाओ जैसे प्रेरणादायक स्लोगन लिखे हुए बैनर पकड़े हुए थे।

इस अवसर पर स्कूली की प्रिंसीपल वीना मल्होत्रा ने छात्रों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी धरती माता के लिए ईमानदार होते हुए वातावरण की संभाल के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर प्रिंसीपल मल्होत्रा ने मोहाली निवासियों को अपने आस पास सफाई रखने की अपील भी की। कोआर्डीनेटर वंदना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सभी छात्र अपने घरों में जाकर अपने अभिभावकों सफाई के लिए जागरुक करेंगे तो इस प्रयास के साथ जुडऩा यकीनन अच्छे समाज के सृजन का आगाज हो सकता है।