5 Dariya News

केजरीवाल बताएं भिंडरांवाला की विचारधारा का समर्थन करते हैं या विरोध: कमल शर्मा

भाजपा ने भिंडरांवाले और केजरीवाल के पोस्टर पर ‘आप’ से स्पष्टीकरण मांगा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Feb-2016

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा ने जरनैल सिंह भिंडरांवाला का जन्मदिन मनाने संबंधी आम आदमी पार्टी के पोस्टर को पंजाब की शांति भंग करने का प्रयास बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह भिंडरांवाला की विचारधारा का समर्थन करते हैं या विरोध।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने कहा है कि देश का सीमावर्ती राज्य पंजाब अत्यंत संवेदनशील प्रदेश है और राजनीतिक हितों के लिए इसकी शांति व सामाजिक सौहार्द से छेड़छाड़ करना घातक है। उन्होंने कहा कि शायद आम आदमी पार्टी के लोग जानते नहीं कि हजारों लोगों ने जीवन बलिदान करके यहां बड़ी मुश्किल से शांति स्थापित की है और संकीर्ण राजनीतिक हितों की खातिर किसी को इसके साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं की पृष्ठभूमि संदेहास्पद रही है और पंजाब में आतंकवाद के दौरान इसके नेताओं की सक्रियता के भी आरोप लगते रहे हैं। केवल इतना ही नहीं हाल ही में राज्य में कट्टरपंथियों द्वारा बुलाए गए कथित सरबत खालसा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही है। 

विदेशों में बैठे आतंकी व खालिस्तानी समर्थक भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते आ रहे हैं। अब उक्त पोस्टर ने आम आदमी पार्टी और आतंकी विचारधारा के बीच अपवित्र गठजोड़ का पर्दाफाश करने का काम किया है।इस विवादित पोस्टर को दूसरे दलों की साजिश बताने संबंधी आम आदमी पार्टी के नेताओं के ब्यानों को हास्यास्पद बताते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने कहा कि ‘आप’ का यह शुरू से ही दोहरा चरित्र रहा है कि वह अपने सभी अपराधों के लिए दूसरों को ही कसूरवार ठहराती है और अपने हर सच्चे-झूठे लांछनों को सच्चा मान कर चलती है। उन्होंने ‘आप’ के नेताओं से प्रश्न किया है कि अगर उन्हें लगता है कि यह किसी और की शरारत है तो पार्टी ने इसकी अपराधिक शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई और पोस्टर जारी होने के इतने दिन बाद तक क्यों मौन धारण किए रहे। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह देश की जनता को यह बताए कि वह जरनैल सिंह भिंडरांवाला की विचारधारा का समर्थन करते हैं या विरोध।