5 Dariya News

(पुक्का) द्वारा अनएडिड कालेजों की समस्याओं बारे राज्यपाल सोलंकी को करवाया अवगत, समस्याओं के समाधान के लिए दिया मैमोरंडम

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Feb-2016

राज्य में अनएडिड कालेज इस समय फाईनेंशियल समस्याओं, सीटों व अन्य कई मुद्दों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते भारत में शिक्षा के हब के तौर पर अपना पहचान कायम कर चुके पंजाब की शैक्षिक संस्थाएं बंद होने की कागार पर हैं। उक्त बातें पंजाब अनएडिड कालेजिस एसोसिएशन (पुक्का) के प्रेसिडेंट अंशु कटारिया द्वारा पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी से एक डेलिगेशन की अगवाई के दौरान व्यक्त किए।इस डेलिगेशन में प्रेसिडेंट अंशु कटारिया, डा गुरप्रीत सिंह महासचिव, सीए रेनू अरोड़ा ज्वाईंट सचिव, मानव दीवान ट्राईसिटी कोआर्डीनेटर शामिल थे। इस दौरान डेलिगेशन ने राज्यपाल सोलंकी को शैक्षिक संस्थाओं की हालत से अवगत करवाते हुए इसके तुरंत हल की मांग की। 

प्रेसिडेंट कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब भर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, पालीटैक्निकल, आर्कीटैक्ट, फार्मेसी सहित अन्य विषियों में शिक्षा के स्रोत बन चुके लगभग 400 कालेज सरकार की कमजोर नीतियों के चलते बंद होने की कागार पर हैं।डा कटारिया के अनुसार सरकार द्वारा अभी तक 2014-15 व 2015-16 की दसवीं के बाद से मिलने वाली स्कालरशिप का एक भी पैसा रिलीज नहीं किया गया। डा गुरप्रीत सिंह महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के ओबीसी छात्रों के कल्याण के लिए दी जाने वाली करोड़ों रुपए की राशि भी जारी नहीं की गई। जबकि बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्य संपूर्ण टयूशन फीस लगातार रिलीज कर रहे हैं। जिनका संपूर्ण बोझ प्राईवेट कालेजों के उपर आ गया है, अगर समय रहते उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारी वित्तीय संकट के चलते पंजाब की लगभग 400 शिक्षा संस्थाएं बंद हो जाएंगे।