5 Dariya News

कुल्लू में 65 लाख से बनेगा वुमैन हास्टल: डा. धनीराम शांडिल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

5 Dariya News

कुल्लू 03-Feb-2016

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प है। बुधवार को जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. शांडिल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत इस वित वर्ष के दौरान 32 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी पर 25-25 हजार की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के लिए राज्य में चालू वित वर्ष के लिए 59 लाख का बजट रखा गया है। इसमें से अभी तक 34 लाख खर्च करके कुल 1274 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं की बेटियों को 18 वर्ष की आयु तक तीन-तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। शांडिल ने कहा कि जिला मुख्यालय कुल्लू में कामगार महिलाओं को बेहतर आवास उपलब्ध करवाने के लिए 64 लाख की लागत से वर्किंग वुमैन हास्टल बनाया जाएगा। बेटी है अनमोल योजना के तहत जिला में 41 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना में गरीब परिवार में जन्मी बेटियों के नाम बैंक या डाकघर में दस हजार रुपये जमा करवाए जाते हैं। जिला में अभी तक 191 बालिकाओं के नाम धनराशि जमा करवाई जा चुकी है। इसी योजना के तहत छात्राओं को बारहवीं कक्षा तक प्रतिवर्ष छात्रवृति प्रदान की जाती है। 

डा. शांडिल ने बताया कि जिला में सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर इस वर्ष 21 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां कुल 22,606 लोगों को यह पैंशन दी जा रही है। गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 160 एससी परिवारों को एक करोड़ 20 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जिला के 54 परिवारों को 10 लाख 80 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। डा. शांडिल ने विभागीय अधिकारियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।बैठक में कार्यकारी उपायुक्त विनय सिंह, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश शर्मा, कांग्रेस नेता भुवनेश्वर गौड़, पांचों खंडों के सीडीपीओ व तहसील कल्याण अधिकारी भी उपस्थित थे।