5 Dariya News

सरकार राकांपा नेताओं को निशाना बना रही : शरद पवार

5 Dariya News

मुंबई 02-Feb-2016

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को सरकार पर उसके नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर पार्टी नेता छगन भुजबल के भतीजे को गिरफ्तार किया है। पवार ने कहा, "सरकार राकांपा नेताओं को जानबूझकर निशाना बना रही है। लोकतंत्र में सत्ता का ऐसा दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया।"उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोमवार रात पूर्व सांसद समीर भुजबल, जो पूर्व मुख्यमंत्री छगन भुजबल के भतीजे हैं, की गिरफ्तारी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि "भुजबल के परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। एक ही मामले में तीन बार छापा मारने की क्या जरूरत थी। इससे जांच एजेंसियों की मंशा पर सवाल उठते हैं।"पवार ने हालांकि यह साफ किया कि इस मुद्दे पर राकांपा कोई आन्दोलन नहीं करेगी, क्योंकि उसके पास आन्दोलन के लिए जनता से जुड़े कई मुद्दे हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करने की बात कही।

समीर से मनी लांडरिंग के दो मामलों में नौ घंटो तक पूछताछ की गई। इन्हीं मामलों में उसके चाचा छगन भुजबल और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। समीर भुजबल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट (काला धन रोकने को बना कानून) के अंतर्गत गिरफ्तार कर मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इससे पहले छगन, उनके बेटे पंकज और भतीजे समीर से जुड़े नौ स्थानों पर मामले की छानबीन के लिए छापेमारी की गई। छगन भुजबल इस दौरान अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में है। वह वहां सामाजिक न्याय और शिक्षा से जुड़े तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने गए हैं। इसमें 140 देशों के चुने हुए जनप्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इन जनप्रतिनिधियों का अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है।भारतीय जनता पार्टी के मुंबई से सांसद कीर्ति सोमैया ने, जो भुजबल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर अभियान चला रहे हैं, ने ट्वीट कर कहा कि समीर भुजबल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने पंकज की गिरफ्तारी के संकेत दिए। इस दौरान भुजबल समर्थकों ने समीर की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके गृहनगर नासिक में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।