5 Dariya News

आरबीआई ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें

5 Dariya News

मुंबई 02-Feb-2016

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की छठी मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो दर और रिवर्स रेपो दरों में बदलाव नहीं हुआ।रेपो दर बिना किसी बदलाव के 6.75 प्रतिशत पर कायम है। रिवर्स रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी हुई है। नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह चार प्रतिशत पर कायम है।रेपो दर वह दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्प अवधि के लिए ऋण देता है, जबकि रिजर्व रेपो वह दर होती है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि के लिए जमा राशि पर ब्याज के रूप में देता है।

आरबीआई की घोषणा के तुरंत बाद देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 55 अंक की गिरावट दर्ज की गई।हालांकि, इसके बाद संभलने में कामयाब रहा। सेंसेक्स दोपहर 12.14 बजे 61.49 अंकों यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,886.32 पर और निफ्टी 11.45 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,567.40 पर कारोबार कर रहा है।