5 Dariya News

नेताओं ने 'इस्तेमाल' किया : सरिता नायर

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 01-Feb-2016

केरल के सौर पैनल घोटाले की एक मुख्य आरोपी सरिता नायर ने घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग से सोमवार को कहा कि कई नेताओं ने 'उसका शारीरिक और मानसिक रूप से इस्तेमाल किया।' सरिता ने अपने आरोप को सही साबित करने के लिए आयोग को तीन सीडी भी सौंपी।आयोग के सामने पेश होने के बाद सरिता ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने सीडी सौंपी हैं-आडियो भी और वीडियो भी। इसमें कांग्रेस नेता थंपानूर रवि, कांग्रेस विधायक बेनी बेहनन, (मुख्यमंत्री) ओमन चांडी का अपदस्थ सुरक्षा गार्ड सलीम राज और व्यापारी अब्राहम कल्लीमन्नल के साथ हुई बातचीत दर्ज हैं। जिसमें मुझको कुछ भी नहीं बताने के लिए धमकाया जा रहा है। मैं ऐसे ही और सबूत पेश करूंगी।"

सरिता और उसके लिव-इन पार्टनर बीजू राधाकृष्णन को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। इन पर सौर पैनल के नाम पर कई निवेशकों को ठगने का आरोप है। इन पर कई अदालतों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का अनुमान है कि इन दोनों ने निवेशकों को छह करोड़ तक का चूना लगाया है।सरिता जमानत पर है, जबकि बीजू अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद है।सरिता का आरोप है कि उसने चांडी को 1.9 करोड़ रुपये और बिजली मंत्री आर्यदन मोहम्मद को 40 लाख रुपये रिश्वत दी थी।चांडी और मोहम्मद ने इस आरोप से इनकार किया है।इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में राज्य के आबकारी मंत्री के.बाबू ने अपना इस्तीफा सोमवार को वापस ले लिया। त्रिशूर की सर्तकता अदालत ने उनके खिलाफ बार घोटाले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। इसी अदालत ने चांडी और आर्यदन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।केरल उच्च न्यायालय ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर रोक लगा दी है।