5 Dariya News

व्यापम परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर प्रोग्रामर निलंबित

5 Dariya News

भोपाल 01-Feb-2016

मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा के गलत नतीजे साइट पर अपलोड किए जाने के लिए जिम्मेदार प्रोग्रामर अशोक देवलानी को निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों ने सोमवार को व्यापम कार्यालय पर हंगामा किया। व्यापम अब 'प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड' (पेब) कहलाता है। इस बोर्ड ने अगस्त, 2015 में वन रक्षक के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लगभग साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के नतीजे 30 जनवरी को घोषित किए गए। ये नतीजे व्यापम की वेबसाइट पर डाले गए, मगर अगले ही दिन 31 जनवरी को नतीजों में बड़ा बदलाव नजर आया। 

परीक्षार्थियों का आरोप है कि जिन परीक्षार्थियों को 30 जनवरी को उत्तीर्ण (पास) बताया गया था, उन्हें अगले दिन असफल (फेल) की श्रेणी में डाल दिया गया। इससे गुस्साए परीक्षार्थी सोमवार को बड़ी संख्या में व्यापम कार्यालय पर जमा हुए और हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया। व्यापम के नियंत्रक अनिल चौबे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रोग्रामर की गलती से गलत नतीजे साइट पर अपलोड हो गए थे, इसीलिए प्रोग्रामर देवलानी को निलंबित कर दिया गया है।