5 Dariya News

पठानकोट हमला : पाकिस्तानी जांच दल ने मांगे अतिरिक्त सबूत

5 Dariya News

लाहौर 01-Feb-2016

पठानकोट के वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले के मामले की जांच कर रहे पाकिस्तानी दल ने अपनी सरकार से कहा है कि वह भारत से इस मामले में अतिरिक्त सबूत मांगे। दल ने कहा है कि जांच में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। 'डॉन' ने सोमवार को एक सूत्र के हवाले से कहा, "भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उन मोबाइल फोन नंबरों की जांच कर ली गई है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनसे पठानकोट से पाकिस्तान बात की गई थी। इन नंबरों से कोई आगे की जानकारी नहीं मिली, क्योंकि ये पंजीकृत नहीं हैं और फर्जी पहचान वाले हैं।"

सूत्र ने कहा, "जांच आगे नहीं बढ़ रही है। दल को और सबूत चाहिए। इसलिए सरकार को लिखकर दिया गया है कि वह भारत से बात करे, उसे स्थिति से अवगत कराए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त सबूत मांगे।"पठानकोट हमले के सिलसिले में हिरासत में लिए गए जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर समेत अन्य लोगों के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, "पहले भारत से अतिरिक्त सबूत आने दीजिए।"प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले की जांच के लिए छह सदस्यीय दल गठित किया है। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि जांच जारी है और इसके नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान पठानकोट हमले में अपनी जमीन के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में किसी भी हद तक जाएगा।