5 Dariya News

लारेंस स्कूल में सीनीअर विद्यार्थियों की विदायगी पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Feb-2016

लारेंस पब्लिक सीनियर सकैंडरी स्कूल,सैक्टर 51 के जूनीअर विद्यार्थियों ने आपने सीनीअर विद्यार्थियों को विदायगी देने केलिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसकी शुरूआत विद्यार्थियों ने शब्द गायन से की।  इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 11वीं कक्षा के उन विद्यार्थियो द्वारा किया गया ।इस समागम में स्कूल के प्रिंसिपल  वीणा मल्होत्रा मुख्य मेहमान और कोरडीनेटर वन्दना गुप्ता ख़ास मेहमान थे। । 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सीनीअर विद्यार्थियों पर पुष्पों की वर्षा करके समागम को और भी रंगबिरंगा कर दिया । ततपशचात् स्कूल के विद्यार्थियों  द्वारा बालीवुड की तर्जा पर नृत्य करके माहौल को और भी रंगीन कर दिया । इस दौरान मिस्टर और मिस फेअरवैल्ल का मुकाबला बहुत रोचक रहा जिस में अरशदीप सिंह और महक अर्पण को मिस्टर और मिस लारेंस के खि़ताब के साथ नवाजा गया। जब कि नवकिरन और म्मयिंक को मिस्टर और मिस कॉन्फीडेंस चुे गया।

कोरडीनेटर वन्दना गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपना कैरिअर बनाने के लिए सख्त मेहतन करने केलिए कहा ताकि सफलता की सीढीया चढते हुए वो बुलंदीयों को छू सके उन्होने कहा कि नई पिढी को सहनशीलता,योजना ,सख्त मेहनत और दूरअंदेशा ही सफलता की राह पर लेजा सकती है । प्रिंसिपल  वीणा मल्होत्रा ने विदा हो रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अनुशासन,समय की पाबंदी और दूरदर्शी होने के गुण अपनाने पर जोर देते हुए कहा किकिसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के  लिए लगातार मेहतन करता रहना आवश्यक है और अपनी मंजिल को हासिल करने केलिए पूरा जोर लगाना पडता है जब कि सफलता का कोई शोटकट नही है । उन्होने समारोह की सफलता के लिए जूनिअर विद्यार्थियों की तारीफ  की और विदा हो रहे  सीनीअर विद्यार्थियों को सफल जिंदगी की शुभकामनाए दी ।