5 Dariya News

देश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए बने अलग थाने-वीरेश शांडिल्य

जीटी रोड़ पर पुलिस की सुरक्षा को लेकर दायर करेंगे जनहित याचिका

5 Dariya News

यमुनानगर 31-Jan-2016

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की साइबर क्राइम को रोकने के लिए देश के गृह मंत्रालय को गंभीर कदम उठाने होंगे और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाने पूरे देश में खोले जाए इसके लिए फ्रंट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मिलेगा l शांडिल्य आज मुजफ्फरनगर जाते हुए कुछ देर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष नरूला के श्रीनगर कॉलोनी निवास पर रुके जहा उनका पारस नरूला,सन्नी चुघ,गौरव आनंद,संदीप खुराना,दीपक ठाकुर,राकेश मोंटी,आकाश चावला,रहीश नरूला,अभिनव बजाज,संदीप कम्बोज,वरुण दुआ,गौरव भोला,दीपक सैनी,बलविन्द्र,अभिषेक ने जोरदार स्वागत किया गया l इस अवसर पर उनके साथ फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राममेहर शर्मा,हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,रमेश अरोड़ा,सुरश शर्मा,नीरज मल्होत्रा आदि मौजूद थे l 

एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा जिस तरह फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई के ऊपर ट्रक चढ़कर मौत हो गयी उन्होंने कहा की जीटी रोड़ पर रोड सेफ्टी में तैनात पुलिस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा l इससे पहले डीजीपी हरियाणा व डीजीपी पंजाब को ज्ञापन देगा उन्होंने कहा की जनता की सुरक्षा का जिम्मा जिस खाकी के कंधो पर है उनको भी सुरक्षित करना हमारी जिम्मेवारी है l 

शांडिल्य ने कहा की वह जल्द ही उत्तराखंड,मुंबई,राजस्थान,जम्मू-कश्मीर के प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा करेंगे l वही शांडिल्य ने कहा जो जिला यमुनानगर में रादौर में स्थित इन्कलाब मंदिर है वह वहा भी गए थे जहा उन्होंने शहीदों को नमन किया उन्होंने कहा की जो जिम्मा हरियाणा एंटी करप्शन सोसाईटी के वरयाम सिंह ने उठाया हुआ है वह एतिहासिक सोच है शहीदों के प्रति वरयाम सिंह की सोच समाज के लिए मील का पत्थर है उन्होंने कहा जो इन्कलाब मंदिर उन्होंने भारत माता सहित भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु,उधम सिंह,लाला लाजपतराय की प्रतिमा स्थापित की हुई है इन शहीदों की बदौलत हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे है l उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की ही की रादौर के वरयाम सिंह को शहीदों की म्यूजियम बनाने के लिए हरियाणा सरकार जमीन उपलब्ध करवाएं ताकि जो सोच वरयाम सिंह की है उस सोच को शहीदों का म्यूजियम बनाकर देश के कोने-कोने तक पहुंचा सकें ताकि देश की युवा पीढ़ी में देशभक्ति जाग सकें l यमुनानगर आगमन पर शांडिल्य को दोशाला देकर सम्मानित किया गया l