5 Dariya News

व्यापमं : रिटायर्ड 7 अफसरों के आवासों पर सीबीआई छापे

5 Dariya News

भोपाल 30-Jan-2016

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं में दाखिले और सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुए घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सात सेवानिवृत्त अधिकारियों के आवासों पर शनिवार को दबिश देकर तलाशी ली है। सीबीआई की विज्ञप्ति के अनुसार व्यापमं घोटाले की चल रही जांच के दौरान शनिवार को परिवहन आरक्षक भर्ती 2012, प्री मेडीकल टेस्ट 2012 में हुई गड़बड़ी के मामले में भोपाल में सात आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई है, ये वे सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जो इन परीक्षाओं के दौरान सुपरवाइजर थे, इसके साथ ही इन पर यह आरोप है कि इन्होंने परीक्षा की ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की थी। 

बताया गया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के अलावा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के एक अभ्यर्थी जो मुरैना जिले के जौरा का निवासी है, उसके आवास पर भी तलाशी ली गई है।ज्ञात हो कि राज्य में व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। इससे पहले एसटीएफ और एसआईटी जांच कर चुकी है। इस घोटाले से जुड़े 48 लोगों की अब तक संदिग्ध मौत हुई है। इनमें आजतक न्यूज चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह भी शामिल है।