5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान १३९ छात्रों का 3.24 लाख के पैकेज पर हुआ चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Jan-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस में भारत के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान बीटैक व एमबीए के लगभग ३८० छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लेते हुए नौकरी हासिल करने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए एक्सिस बैंक के अधिकारियों द्वारा सबसे पहले उपस्थित प्रत्याशियों को नौकरी के प्राफाईल, बैंक की भविष्य की योजनाएं व मौजूदा नियमों संबंधी जानकारी दी। इसके बाद आनलाइन लिखित टेस्ट, गु्रप डिसकशन में ३८० प्रत्याशियों को शार्टलिस्ट किया गया। इसके बाद निजी इंटरव्यू का दौर शुरू हुआ जिसमें क्वेस्ट गु्रप के १३९ छात्रों का 3.24 लाख तक के पैकेज पर चयन किया गया।

इस अवसर पर क्वेस्ट के चेयरमैन डी एस सेखों ने चयनित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि क्वेस्ट गु्रप का पहला व अहम लक्ष्य अपने छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ अच्छी नौकरी पर लगवाना है। इसी कारण कैंपस में लगातार प्लेसमेंट करवाई जाती है, ताकि हमारे छात्र डिग्री पूरी करते ही अच्छी नौकरी हासिल कर सकें।वाईस चेयरमैन जेपीएस धालीवाल व एचपीएस कांडा ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों की डिग्री पूरी होते ही उन्हें अच्छी नौकरी पर लगवाना है, इस लक्ष्य के लिए क्वेस्ट गु्रप की मैनेजमेंट वचनबद्ध है।