5 Dariya News

पंजाब के विकास में मील पत्थर साबित होगा लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाना : कमल शर्मा

राज्य में पूंजीनिवेश के नए अवसर पैदा होंगे, केंद्र सरकार का जताया आभार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Jan-2016

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लुधियाना को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने दावा किया है कि लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाना जहां पूरे राज्य के विकास में मील पत्थर साबित होगा वहीं राज्य के इस उद्योगिक नगर के स्मार्ट सिटी बनने से यहां और पूंजीनिवेश के नए अवसर पैदा होंगे।प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के दूसरे चारण में केंद्र सरकार ने देश भर में जिन 20 महानगरों का चुनाव किया है उसमें लुधियाना का नाम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले से ही उद्योगिक नगरी का दर्जा प्राप्त इस महानगर का अत्यधिक विकास होने के चलते इसको लेकर कई तरह की नागरिक समस्याएं पेश आने लगी हैं। अब इस महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने से इसका योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा, जिसके तहत 3 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस विकास राशि से लुधियाना में सड़कों, पेयजल, जल निकासी व परिवहन व्यवस्था को सुधारा जाएगा। महानगर को सूचना क्रांति की नवीनतम टेक्नोलोजी से लैस किया जाएगा और ई-गर्वनेंस प्रणाली से सभी तरह की नागरिक सुविधाएं सरल व सुगम बनाई जाएगी। भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा के अनुसार, महानगर का योजनाबद्ध तरीके से विकास होने के कारण यहां के उद्योगों को भी इसका लाभ होगा और पूंजीनिवेश के नए अवसर पैदा होंगे। श्री कमल शर्मा ने बताया कि इस योजना के पहले चरण में अमृतसर और जालंधर पहले ही शामिल किए जा चुके हैं और यहां विकास की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अमृतसर, जालंधर के बाद अब लुधियाना को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किए जाने से राज्य के तीनों क्षेत्रों माझा, दोआबा और मालवा को विकास में बराबर का प्रतिनिधित्व मिल गया है और अब पूरे राज्य में समान गति से विकास को गति मिलेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय नागरिक विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू का भी आभार जताया है।