5 Dariya News

Nursing Colleges will be established every Medical College in future - Medical Education and Research Minister, Anil Vij

Approval given to construct 6 nursing colleges in government hospitals in the state - Anil Vij

5 Dariya News

Chandigarh 28-Feb-2024

Haryana's Health, Medical Education and Research Minister, Sh. Anil Vij said that "He has given instructions to the officers of the department that Nursing colleges should also be built in all the medical colleges by the state government in future." Sh. Vij was responding to a question raised during the ongoing budget session of the Haryana Vidhan Sabha here today.

He said that there is a great demand for nurses in the country and abroad, highlighting a crucial gap in producing high-quality nursing professionals. In this regard, approval has been granted to establish 6 nursing colleges in government hospitals because nurses are trained well there.

Sh. Vij said that attention is being paid to nursing colleges, which were previously opened in rooms and such establishments are being closed down. He said that a policy has been made for nursing, according to which there should be a minimum of 100 bedded for NABH accredited hospitals or they should be attached with government hospitals.

He informed that the construction of the Government Nursing College, Sadat Nagar, Rewari, is underway and 88 percent of the construction work has been completed. After the completion of construction work and the transfer of college buildings to the Health, Medical Education, and Research Department, classes will commence. Sh. Vij said that questions will be asked about the delay in the construction of colleges. 

He said that currently, 12 percent of the work of this college is pending, and after that, furniture and other work will also be done. In response to another question, he said that there is a possibility of the Medical College of Bhiwani starting its academic session in 2024-25 under the approval of the National Medical Commission. After this, admissions will be started, and classes will begin.

हरियाणा सरकार द्वारा भविष्य में जितने भी मैडीकल कालेज बनाए जांएगें उनमें नर्सिग कालेज भी होगा- चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज

राज्य में 6 नर्सिंग कालेज सरकारी अस्पतालों में बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई - अनिल विज

चण्डीगढ

हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भविष्य में जितने भी राज्य सरकार द्वारा मैडीकल कालेज बनाए जांएगें उनमें नर्सिग कालेज भी बनाया जाना चाहिए’’। श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि देश व विदेशो में नर्सों की बहुत ही आवश्यकता हैं लेकिन गुणवत्तापरक नर्सें नहीं बन पा रही थी। इसके तहत 6 नर्सिंग कालेज सरकारी अस्पतालों में बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है क्योंकि नर्सें वहां पर अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित हो जाती हैं।

श्री विज ने कहा कि नर्सिंंग कालेजों की तरफ काफी ध्यान दिया जा रहा है, पहले नर्सिंग कालेज एक-एक कमरें में खोले गए थे और इस प्रकार की दुकानें चल रही थी जिन्हें बंद करने का काम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग के लिए एक नीति बनाई गई है जिसके तहत कम से कम 100 बिस्तर का एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल होना चाहिए या वह कालेज सरकारी अस्पताल के साथ संलग्न होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि राजकीय नर्सिंग कालेज सादत नगर, रेवाडी अभी निर्माणाधीन हैं और निर्माण कार्य 88 प्रतिषत पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूर्ण होने एवं कालेज भवन चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को हस्तांरित होने के उपरांत कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। श्री विज ने कहा कि कालेज निर्माण के संबंध हुई देरी के बारे में पूछा जाएगा कि कालेज निर्माण में देरी क्यों हुई। उन्होंने कहा कि अभी इस कालेज का 12 प्रतिशत कार्य शेष है और उसके बाद फर्नीचर इत्यादि का कार्य भी होना है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि भिवानी का चिकित्सा महाविद्यालय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की मंजूरी के अधीन/उपरांत मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शुरू होने की संभावना है। इसके पश्चात दाखिले आरंभ कर दिये जाएंगें और कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।