5 Dariya News

Shiv Pratap Shukla appreciated the efforts of Chetna Sanstha in inclusive development of persons with disabilities

5 Dariya News

Shimla 20-Feb-2024

In a commendable celebration of inclusion and empowerment, Governor Shiv Pratap Shukla applauded the non-profit organization CHETNA for its dedicated service to specially-abled children and women's empowerment during its Silver Jubilee function held in Vijaypur, Bilaspur district.

As the Chief Guest, Governor Shukla highlighted CHETNA's pivotal role in integrating specially-abled individuals into society and offering them equal opportunities through sports and other activities.Governor Shukla expressed satisfaction with CHETNA's efforts in mainstreaming specially-abled people and voiced his concerns over the growing menace of illegal drug trade.

He urged society to raise awareness and called for collaborative efforts between parents and the government to eradicate this issue from the grassroots level. As a proactive measure, he shared his initiative of requiring university students to pledge against drug use at the time of admission, underlining the importance of directing the youth's energy towards nation-building.

Governor Shukla emphasized India's journey towards becoming a developed nation by 2047, attributing the country's global recognition and progress to Prime Minister Narendra Modi's leadership. He also noted Himachal Pradesh's rapid development strides, aligning with the national growth trajectory.

During the event, Governor Shukla distributed awards across various categories, including the Startup Youth Award, Farmer Award, Empowered Women Award, Best Vocational Training Award, and the Wool Industry-Weaver Award. He also honored international athletes from the CHETNA organization and showed great interest in the exhibition held as part of the celebrations.

The Governor's participation in the digital launch of Multi-Disciplinary Education and Research Universities (MERU) and Grants for Strengthening Universities (GSU) initiatives by Prime Minister Narendra Modi further underscored the central government's commitment to enhancing educational infrastructure.

Dr. Mallika Nadda, National President of Special Olympics and founder of CHETNA, along with other dignitaries including MLA J.R. Katwal and Dr. Veer Singh Negi, Director of AIIMS Bilaspur, welcomed and supported the Governor's visit, marking a day of acknowledgment and celebration for CHETNA's 25 years of impactful service.

राज्यपाल ने दिव्यांगजनों के समावेशी विकास में चेतना संस्था के प्रयासों को सराहा

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार वितरित किए  

शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज बिलासपुर जिला के विजयपुर में चेतना संस्था के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में चेतना संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति समर्पित प्रयासों तथा कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में यह संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राज्यपाल ने कहा कि चेतना संस्था की हिमाचल इकाई दिव्यांगजनों के समावेशी एवं सतत विकास में सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था उनका सशक्तिकरण करते हुए दिव्यांगजनों को खेलों से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही उन्हें समान अवसर, अधिकार और सम्मानित जीवन सुनिश्चित किया है जो सभी के लिए प्रेरक है। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि संस्था दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समर्पित भावना से कार्य कर रही है।

हिमाचल में अपने एक साल के कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए राज्यपाल ने प्रदेश में नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए एक सघन जागरूकता अभियान आरम्भ करने का आग्रह करते हुए कहा कि पंचायत स्तर तक नशा मुक्ति के दृष्टिगत ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी आगे आकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल करते हुए विश्वविद्यालयों को दाखिले के समय छात्रों से नशा न करने संबंधी शपथ पत्र लेने के लिए कहा गया है। साथ ही नशाखोरी में शामिल छात्रों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नशे की बुराई के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग इत्यादि लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

राज्यपाल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और इस युवा ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने से ही भारत वर्ष-2047 तक एक विकसित देश बन सकेगा। उन्होंने कहा कि आज देश अपनी क्षमताओं में विश्वास जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने जन शिक्षण संस्थान के आत्मनिर्भर एवं सशक्त महिला पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक प्रशिक्षण, युवा स्टार्ट-अप, किसान और कृष्णा ऊन उद्योग-बिवाई पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही चेतना संस्था के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने चेतना संस्था द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहु-विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनुदान के डिजिटल लॉन्च में भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। चेतना संस्था की संस्थापक एवं विशेष ओलम्पिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने राज्यपाल का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि संस्था नशे से बचाव के दृष्टिगत युवाओं के लिए एक विशेष अभियान भी चला रही है।

चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा, विशेष अतिथि रूमा बनर्जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विधायक जीत राम कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी सहित प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।