Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : किदांबी श्रीकांत जीते, सायना नेहवाल, प्रणीथ हारे

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

बर्मिघम , 14 Mar 2018

वल्र्ड नम्बर-3 भारतीय पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को संघर्ष करते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। देश की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी. साई प्रणीथ हालांकि पहले ही दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वल्र्ड नम्बर-3 श्रीकांत ने वल्र्ड नम्बर-23 ब्राइस लेवरदेज को 59 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 7-21, 21-14, 22-20 से मात दी। दोनों के बीच तीसरा गेम सबसे रोमांचक रहा। श्रीकांत और ब्राइस का तीसरे गेम में एक समय पर स्कोर 20-20 से बराबर हो गया था। यहां श्रीकांत ने दो अंक लेने के साथ ही जीत हासिल की और दूसरे दौर में कदम रखा। महिला एकल वर्ग में लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना को निराशा हाथ लगी। उन्हें वल्र्ड नम्बर-1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की ताइ जु यिंग ने पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। यिंग ने पहले दौर में वल्र्ड नम्बर-11 सायना को केवल 38 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 15 मुकाबलों का स्कोर 10-5 हो गया है। यिंग ने सायना के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। 

वहीं, प्रणीथ को दक्षिण कोरिया के सान वान हो ने 13-21, 21-15, 21-11 से मात दी। प्रणीत ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया और पहला अंक लेकर वान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इस बढ़त को 10-4 तक पहुंचा दिया। यहां से वान की वापसी मुश्किल हो गई और लगातार पिछड़ते चले गए।प्रणीछ ने दूसरे गेम में भी 4-2 से बढ़त ले ली थी लेकिन वान ने स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया। यहां से वान ने प्रणीत को आगे नहीं निकलने दिया और दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम कर मुकाबला तीसरे गेम में पुहंचा दिया। तीसरे गेम में भी वान पूरी तरह से प्रणीत पर हावी रहे और शुरू में ही 6-1 की बढ़त ले ली जिसे उन्होंने अंत तक कायम रखा और मुकाबला जीत ले गए। अगले दौर में वान का सामना इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा। वहीं पुरुष युगल में भारत के मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हार कर बाहर हो गई। इस जोड़ी को इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिड्ज ने सीधे गेमों में 22-20, 21-12 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी की हार के साथ ही महिला युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। 

वल्र्ड नम्बर-22 अश्विनी और सिक्की की जोड़ी से पहले पूर्विशा एस राम और मेघना जक्कमपुद्दी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई है। महिला युगल वर्ग में खेले गए पहले दौर में अश्विनी-सिक्की की जोड़ी को वल्र्ड नम्बर-2 जापानी जोड़ी मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने 37 मिनट के भीतर 21-13, 21-14 से सीधे गेमों से मात दी। इससे पहले, पूर्विशा और मेघना की जोड़ी को भी जापानी जोड़ी ने ही मात दी। वल्र्ड नम्बर-6 कोहारु योनेमोटे और सिहिहो तनाका की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 27 मिनट के भीतर 21-14, 21-11 से हराया। पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की महिला एकल उप-विजेता रहीं वल्र्ड नम्बर-3 थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन इस साल पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं। कनाडा की मिशेल ली ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में इस थाई स्टार को बाहर का रास्ता दिखाया। पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन को वल्र्ड नम्बर-17 को ली ने एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-14, 19-21 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा। 

 

Tags: SPORTS NEWS

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD