Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

 

पंजाब में 2 हज़ार एकड़ ज़मीन से नाजायज कब्ज़े हटाए- साधु सिंह धर्मसोत

कुल 31 हज़ार एकड़ ज़मीन को नाजायज कब्जों से मुक्त करवाया जाएगा

Listen to this article

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 15 Mar 2018

पंजाब के वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार ने राज्य भर में वन विभाग की नाजायज कब्जों अधीन ज़मीन छुडाने की मुहिम शुरू की है। इस समय विभाग की 31 हज़ार एकड़ ज़मीन नाजायज कब्जे अधीन है। इसमें से 21 हज़ार एकड़ ज़मीन संबंधी अदालतों में केस चल रहे हैं, जबकि 2 हज़ार एकड़ ज़मीन को कब्जेंं से मुक्त करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस वर्ष मई -जून तक 10 हज़ार एकड़ ज़मीन से कब्ज़े छुड़ाने का लक्ष्य निश्चित किया है। उन्होंने बताया कि नाजायज कब्जेेंं से मुक्त करवाई ज़मीन श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फिऱोज़पुर, पठानकोट, होशियारपुर, संगरूर, लुधियाना, रूपनगर, नवांशहर, अमृतसर और गुरदासपुर में पड़ती है।आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये वन मंत्री ने कहा कि लुधियाना में अमीरों के कब्जे वाली 400 एकड़ ज़मीन को दो दिनों में मुक्त करवा ली गई और अब इस ज़मीन में दीवार निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि कबज़ेकारों से मिले अधिकारियों  को बदला गया है और पर्चे दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पठानकोट शहर में महंगे मूल्य की 6 एकड़ ज़मीन को भी कब्जे से मुक्त करवाया गया है। इस ज़मीन की अंदाजऩ कीमत 50 करोड़  रुपए है।साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि चण्डीगढ़ के पास के 15 नीम पहाड़ी गाँवों में कालोनाईजऱों के कब्ज़े अधीन 2300 एकड़ ज़मीन छुडवाई गई है और इसको 15 सालों के लिए नोटीफाई किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के पीछे कालोनाईजऱों और राजनीतिज्ञों का गठजोड़ काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि वातावरण को बेहतर बनाने और प्रदूषण घटाने के मकसद से राज्य में वन अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2017 में वन अधीन 66 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बढ़ा है। इस क्षेत्रफल में दो करोड़ पौधे लगाऐ गए हैं, जिनकी संभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पौधों की संभाल पर निगरानी रखने के लिए सैटेलाइट नेविगेशन प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2015 -16 में वन अधीन 1771 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल था, जब कि इस समय 1837 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल जंगलों के अधीन है।स. धर्मसोत ने आगे कहा कि फ़सली विभिन्नता लाकर पंजाब के किसानों को वित्तीय तौर पर लाभ पहुँचाने के लिए पंजाब में चंदन के दो लाख पौधे लगाऐ जाएंगे। इसलिए दसूहा के गाँव भटोली में मैडिसन प्लांट नर्सरी में पौधे तैयार किये जा रहे हैं। मोहाली और अन्य स्थानों पर पौधे तैयार करवाने का लक्ष्य है। यह पौधे 10 से 12 रुपए की कीमत में मुहैया करवाए जाएंगे। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पहले लगाऐ 15 हज़ार पौधे कामयाब हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की रोजग़ार उत्पति मुहिम को आगे ले कर जाते हुए विभाग ने तटीय क्षेत्रों में बड़ी आरा मिल लगाने का फ़ैसला किया गया है। यह प्रोजैक्ट माछीवाड़ा या होशियारपुर में लगाया जायेगा, जिसमें 10 से 20 हज़ार कामगारों को रोजग़ार मिलेगा।स. धर्मसोत ने आगे कहा कि लकड़ी चोरी की वारदातों को नकेल डालने के लिए विशेष रणनीति बनायी जा रही है, जिसके अंतर्गत मंत्री स्वयं कई स्थान पर छापे मार रहे हैं और चैकिंग टीमों के द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है।इस अवसर पर  श्री सतीश चंद्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, श्री जतिन्दर शर्मा, प्रमुख मुख्य वनपाल, श्री रत्ना कुमार, मुख्य वनपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Tags: Sadhu Singh Dharamsot

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD