Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों का नहीं कोई किरदार : एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू पंजाब कांग्रेस ने संगरूर से चुनाव अभियान की शुरुआत की सितारों से भरी एक शाम:सतिंदर सरताज, नीरू बाजवा, देबी मखसुसपुरी, बंटी बैंस और अन्य सितारों के साथ हुआ फिल्म 'शायर' का प्रीमियर! गुजरात के भरुच में भगवंत मान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, कहा-भरूच में आप की सुनामी है भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई सभी जिला प्रभारियों, अध्यक्षों, महामंत्रियों,मोर्चा व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए गुरजीत सिंह औजला भगवान राम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : एन.के.शर्मा सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है : डॉ. राजीव बिंदल एकजुटता से एन.के.शर्मा के लिए प्रचार करें सभी हलका इंचार्ज : सुखबीर सिंह बादल बचपन में वेटरिनेरियन बनना चाहती थी नरगिस फाखरी PEC हमेशा से जसपाल जी की दूसरी मां थीं'': सविता भट्टी संत श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज जी ने किया भव्य मंदिर का उद्घाटन संजय टंडन ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया पंजाब पुलिस ने 72 घंटों में विश्व हिंदु परिषद के नेता का कत्ल केस सुलझाया; दो हमलावर काबू श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ की तरफ से राम नवमी के अवसर पर महा प्रभात फेरी निकाली गई न्यूरो डायवर्जेंट व्यक्तियों को सपोर्ट करने की आवश्यकता-सान्या मल्होत्रा तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने 'अरनमनई 4' के गाने 'अचाचो' में तापमान बढ़ाया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला से लोकसभा चुनाव प्रचार की प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ चुनाव प्रचार का किया आगाज अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने श्री मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका आशीर्वाद मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन

 

शिवराज सिंह चौहान ने 5 माह के लिए मांगा वोट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काम गिनाए

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

भोपाल , 20 Feb 2018

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में नेताओं की सरगर्मी तेज हो चुकी है, सभाओं और रोड शो का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मतदाताओं से सिर्फ पांच माह के लिए वोट मांगा, तो क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास का ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री ने कोलारस के लुकवासा में एक जनसभा में कहा, "लोकतंत्र में चुनाव जनता की भलाई के लिए होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने खुद के स्वार्थ के लिए जनता की भलाई को हमेशा नजरअंदाज किया है। भावांतर भुगतान की राशि सब जगह वितरित हो चुकी है, लेकिन शिवपुरी और कोलारस में यह राशि वितरित होने से रुक गई, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आचार संहिता का लवाला देते हुए शिकायत कर दी। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य विकास को रोकना है। कांग्रेस की प्राथमिकता में विकास नहीं सिर्फ चुनाव है।" शिवराज ने कहा, "सिर्फ पांच माह के लिए हमारे उम्मीदवार को सेवा का मौका दें, अगर वह काम नहीं करता है तो उसे अगले चुनाव, जो नवंबर में होना है, उसमें उसे आउट कर दें।" जनसभा में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जितने काम भाजपा सरकार ने किए हैं, उतने काम कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई। समाज में जो पिछड़ गए हैं, उन्हें आगे लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। 

उन्होंने कहा कि गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई और रोजगार के इंतजाम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है और प्रदेश सरकार ने यह तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर जितने भी गरीब भाई बहन हैं, उन्हें 1 रुपये किलो गेहूं, चावल, नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब परिवार को एक दिन की मजदूरी में एक महीने का राशन उपलब्ध करवाने का काम भाजपा ने किया है।पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी सेहराई मंडल में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं और पिछड़ों के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाईं।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने मुंगावली में भाजपा प्रत्याशी बाईसाहब यादव के समर्थन में ग्राम मक्तनखेड़ी, देरासा, खिरिया, आकेत, कैथन, जमाखेड़ी में सघन जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित किया। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा के उम्मीदवार की जीत पर विकास होगा।वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस तरह मकड़ी जाल बुनती है, ठीक उसी तरह हमने यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों को जाने वाली नौ रेलगाड़ियों का स्टॉपेज यहां हुआ है।"सिंधिया ने साफ तौर पर कहा, "भाजपा का कभी विकास से वास्ता नहीं रहा। 

चुनाव में देश के विभिन्न हिस्सों के नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं, जो कभी यहां एक बार भी नहीं आए, वे सड़कों पर घूमते फिर रहे हैं। वे हमारे मेहमान हैं, उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, मगर उनकी विदाई भी अच्छी तरह करनी है। उनकी बोरिया-बिस्तर बांधकर विदाई करनी है।" वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मूडरी, प्यासी पिपरई, केंथन, देरासा, मक्तनखेड़ी, कुकरेठा, भांढोली, ललोई, भरियाखेडी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पराजय के डर से बौखला रही है, मुख्यमंत्री अपने शासकीय कामकाज को छोड़कर पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुंगावली-कोलारस में ही डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के तमाम अमले को भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लगा दिया गया है। मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर प्रलोभित किया जा रहा है, लेकिन भाजपा के मंत्रियों की सच्चाई जनता के सामने खुद-ब-खुद उजागर होती जा रही है, वे इतने बौखला रहे हैं कि मतदाताओं को धमकाने, डराने जैसे अनैतिक कृत्य तक कर रहे हैं। शासन द्वारा सुविधाएं न दिए जाने की सार्वजनिक रूप से चेतावनी भी दे रहे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी मंगलवार को कई सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कोलारस व मुंगावली के उपचुनाव को 'सेमीफाइनल' बताया और कहा कि क्वार्टर फाइनल तो राम की नगरी चित्रकूट में कांग्रेस जीत चुकी है। सेमीफाइनल जीतकर फाइनल जीतना है, जो इसी साल के अंत में होने वाला है।

 

Tags: Shivraj Singh Chouhan

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD