Thursday, 25 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विदेशी निवेशकों के लिए हेल्प डैस्क स्थापित करने की संभावनाओं का पता लाने के लिए उद्योग विभाग को निर्देश

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 12 Jan 2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में निवेश करने के इच्छुक विदेशों में खासकर कैनेडा में बसे भारतियों को सहूलतें मुहैया कराने के लिए उद्योग और कमर्स के सचिव-कम -सी.ई.ओ. इनवैस्ट, पंजाब राकेश वर्मा को एक निश्चित हेल्प डैस्क स्थापित करने की संभावनाओं का पता लाने के लिए कहा है।  मुख्यमंत्री ने आज दोपहर यह हिदायतें अपने सरकारी निवास स्थान पर इंडो-कैनेडा चेंबर ऑफ कमर्स के सदस्यों के साथ बातचीत दौरान जारी की। मुख्यमंत्री ने भारतीय समुदास के साथ संबंधित प्रतिनिधिमंडल को दोनों देशों में वाणिज्य और व्यापार के लिए आपसी संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए ढंग-तरीके संबंधीे सुझाव देने की अपील की। उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास, कृषि आधारित उद्योग और सूचना प्रौद्यौगिकी जैसे द्विपक्षीय हितों वाले सैक्टरों में निवेश के अवसरों का पता लाने का प्रतिनिधिमंडल को सुझाव दिया है।मुख्यमंत्री ने दौरे पर आए कैनेडियन प्रतिनिधिमंडल को राज्य के साकारात्मक समर्थकी औद्योगिक माहौल से फ़ायदा उठाने का न्योता दिया क्योंकि राज्य में उनकी सरकार ने उद्योग को बड़ावा देने के लिए उपयुक्त वातावरण पैदा कर दिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपनी सरकार की तरफ से पूरा समर्थन और सहयोग देने का भी भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थय, शिक्षा, कृषि और कौशल विकास जैसे अहम क्षेत्रों के समूचे विकास को यकीनी बनाने के लिए सभी स्तरों पर लगातार निरंतर तालमेल बनाई रखने का प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलवाया। उन्होंने प्रौद्यौगिकी के आदान-प्रदान तथा पंजाब और कैनेडा के बीच तकनीकी हिस्सेदारी पैदा करके संबंधों में तालमेल बनाने का भी भरोसा दिया।गत वर्ष सितम्बर में इंग्लैंड के दौरे के दौरान शुरू किये ‘अपनी जड़ों के साथ जुड़ो ’ प्रोगराम का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह प्रोगराम नौजवानों को अपनी जड़ों के साथ जोडऩे के लिए मदद करेगा। उन्होंने तीसरी पीड़ी के नौजवानों को पंजाब के साथ खासतौर पर जोडऩे का ज़ोर दिया जिनकी यहां पर जड़ें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की शानदार विरासत, सभ्याचार और अमीर रवायतों के साथ उन नौजवानों को जोडऩे के लिए यह एक बहुत अच्छा मंच है। 

उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम उन नौजवानों के लिए भी शुरू किया जायेगा जिनके पिता-दादे कैनेडा को प्रवास कर गए थे। पंजाब के विद्यार्थियों, व्यापारियों और प्रगतिशील किसानों के कैनेडा के विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों के साथ नियमित तौर पर विचार - विमर्श पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और कैनेडा के बीच प्रतिनिधिमंडल के आदान -प्रदान के प्रोग्राम लगातार होने चाहिए जिससे इनके अनुभवों और निपुणता से दोनों पक्षों को लाभ हो सके। मुख्यमंत्री ने मौजूदा अकादमिक पाठ्यक्रम में तबदीलियां और कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में शोधों का भी सुझाव दिया जिससे उनको कैनेडा की शिक्षा प्रणाली के साथ तालमेल बिठाया जा सके और स्थानीय नौजवान कैनेडा में लाभदायक रोजग़ार प्राप्त कर सकें। पंजाब में विकास और ख़ुशहाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कोशिशों की तह दिल से मदद करने का मुख्यमंत्री को भरोसा देते हुए कँवर धंजल के नेतृत्व में दौरे पर आए कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारतीय मातृभूमि के बेटियां- पुत्र होने के नाते उनकी यह नैतिक जि़म्मेदारी है कि वह पंजाब के विकास पर ख़ुशहाली में अपना योगदान दें। उन्होंने पंजाब और कैनेडा के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कोशिशें किये जाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। धंजल ने मुख्यमंत्री को बताया कि धान की पराली को पलाईवुड में तबदील करने वाली कैनेडियन प्रौद्यौगिकी पंजाब को बहुत ज़्यादा मदद के सकती है जिससे पराली साडऩे से बचा जा सकता है। इसके साथ किसानों की आमदन में भी कई गुणा विस्तार करने में मदद मिल सकती है। विचार-चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधायक फ़तेह जंग सिंह बाजवा ने राज्य के नौजवानों के लिए रोजग़ार के मौके पैदा करने के लिए छोटे स्तर के क्षेत्रों को प्रौत्साहन देने ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.आई.एस. चाहल, बाघा पुराना के विधायक दर्शन सिंह बराड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रह) एन.एस. कलसी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तेजवीर सिंह, सी.ई.ओ. इनवैस्ट पंजाब और सचिव उद्योग और कमर्स राकेश वर्मा, एम.डी.पी.आई.डी.बी.  डी.के. तिवारी, एम.डी. पंजाब एग्रो विकास गर्ग भी उपस्थित थे। कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल में वाईस प्रैज़ीडैंट जैग बडवाल, नरेश कुमार चावड़ा, प्रिआंक गर्ग, प्रद्युम्न, समीर शर्मा, मेजर नत्त और जगदीश ग्रेवाल शामिल थे।

 

Tags: Amarinder Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD