Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

 

झूठ व अफवाह के लिए माफी मांगें नरेंद्र मोदी : मनमोहन सिंह

Listen to this article

5 Dariya News

नई दिल्ली , 11 Dec 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों से 'बुरी तरह आहत' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव जीतने की हताशा में 'झूठ और अफवाह' फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें 'देश से माफी मांगने' के लिए कहा। मनमोहन ने तल्ख बयान में मोदी द्वारा उन पर लगाए गए आरोप से इनकार किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने (मनमोहन ने), पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर व अन्य ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान पाकिस्तानी राजनयिकों से गुजरात चुनाव पर चर्चा की थी।पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी द्वारा झूठ व अफवाह फैलाने से मुझे गहरी पीड़ा हुई है और मैं बहुत आहत हूं।"उन्होंने कहा, "गुजरात में हार के डर से, प्रधानमंत्री में हर एक को गाली देने का उतावलापन दिखाई दे रहा है और वह इसके लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं।

"मनमोहन सिंह ने कहा, "दुर्भाग्यवश और खेदजनक ढंग से, मोदी अपनी अतिलोभी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष समेत हर संवैधानिक कार्यालय को कलंकित करने की इच्छा के चलते एक गलत परंपरा पेश कर रहे हैं।"मनमोहन सिंह ने यह बयान मोदी द्वारा मणिशंकर अय्यर के घर में उनके, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, जनरल कपूर द्वारा भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त व पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी व अन्य के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा करने का आरोप लगाने के बाद दिया। मोदी ने आरोप में संकेत दिया था कि कांग्रेस गुजरात चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तानियों के साथ साजिश कर रही है।मोदी ने कहा था, "एक तरफ पाकिस्तान सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में बाधा डाल रहे हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तानी लोग मणिशंकर अय्यर के घर में बैठक कर रहे हैं।"मणिशंकर अय्यर के घर में शामिल मेहमानों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व विदेश मंत्री के.नटवर सिह, पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन, सतीन्द्र के. लांबा, शरद सबरवाल, एम.के भद्रकुमार और संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सी.आर. घारेखान उपस्थित थे।अन्य मेहमानों में शिक्षाविद् कांती वाजपेयी, पत्रकार प्रेम शंकर झा, अजय शुक्ला और राहुल सिंह भी शामिल थे।मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं फैलाए गए झूठ और अफवाह से इनकार करता हूं क्योंकि जैसा कि मोदी ने आरोप लगाया है, मैंने अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान किसी से भी गुजरात चुनाव के संबंध में चर्चा नहीं की। रात्रि भोज में मौजूद किसी ने भी गुजरात चुनाव का मुद्दा नहीं उठाया था।"

उन्होंने कहा, "बैठक में चर्चा भारत-पाकिस्तान संबंध तक सीमित थी।"मनमोहन ने कहा, "कांग्रेस को एक ऐसी पार्टी व प्रधानमंत्री से राष्ट्रवाद सीखने की कोई जरूरत नहीं है जिसके आतंकवाद से लड़ने के समझौते भरे ट्रैक रिकार्ड से सभी वाकिफ हैं।"पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे बताने दीजिए कि वह (मोदी) उधमपुर और गुरदासपुर आतंकवादी हमले के बाद बिना निमंत्रण के पाकिस्तान गए थे। उन्हें पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकवादी हमले के बाद हमारे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शिविर पर पाकिस्तानी खुफिया संस्था आईएसआई को बुलाने का कारण भी बताना चाहिए।"मनमोहन ने कहा, "मैं गंभीरता से यह उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री कटु व्यंगों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के बदले अपने पद की गरिमा बरकरार रखने के लिए परिपक्वता व संजीदगी दिखाएंगे।"उन्होंने कहा, "मैं गंभीरता से यह उम्मीद करता हूं कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश से माफी मांगेंगे।"कांग्रेस ने भी 'पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात चुनाव के लिए साजिश रचने' का आरोप लगाने पर भाजपा से माफी की मांग की।कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा, "यह कोई खुफिया बैठक नहीं थी..प्रधानमंत्री ने इसे एक भयावह और सनसनीखेज रूप दे दिया। प्रधानमंत्री को राजनीतिक चर्चा का स्तर बनाए रखना चाहिए और पूर्व उपराष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "गुजरात में चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदाताओं को बरगलाने के इरादे से उन्होंने भावुकता व ध्रुवीकरण का पैंतरा चला है। यह घृणित है। गुजरात का मतदाता परिपक्व है। वह इन रणनीतियों (मोदी द्वारा) को समझते हैं और दूसरे चरण के मतदान में इन्हें जवाब देंगे।"वहीं, भाजपा ने पूछा है कि पाकिस्तानी राजदूत व पूर्व पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ हुई 'हश-हश' बैठक को स्वीकारने में कांग्रेस को 48 घंटे क्यों लग गए।भाजपा के प्रवक्ता जी.वी.एल नरसिम्हा राव ने कहा, "भारत के विदेश मंत्रालय को क्यों नहीं बताया गया? क्यों कांग्रेस नेता चीन व पाकिस्तानी राजदूत से गुप्त रूप से मुलाकात करते हैं।"उधर, पाकिस्तान ने भी कांग्रेस नेताओं और उसके उच्चायुक्त के बीच गुप्त बैठक के आरोप से इनकार किया है और कहा है कि अपनी चुनावी चर्चा में भारत को पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए। पाकिस्तान ने मोदी के बयान को 'आधारहीन व गैर जिम्मेदारी भरा' बताया।भाजपा ने पाकिस्तान के बयान का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि आतंकवाद का नग्न समर्थन करने वालों से भारत को लोकतंत्र का पाठ सीखने की जरूरत नहीं है।

 

Tags: Dr Manmohan Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD