Thursday, 25 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रवासी पंजाबियों को पंजाब में निवेश का आह्वान

कारोबार के लिए एक हफ्ते में सभी स्वीकृतियां देने का भरोसा, सतलुज यमुना लिंक नहर संबंधी फैसले से पहले पानी की उपलब्धता का पता लगाने की जरूरत को दोहराया

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रवासी पंजाबियों को पंजाब में निवेश का आह्वान
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लंदन , 12 Sep 2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार की सांय विदेशों में रह रहे पंजाबियों को सूबे में निवेश करने का आहवान करते भरोसा दिलाया कि निवेश के लिए एक हफते में सभी जरूरी स्वीकृतियां देने के साथ-साथ परेशानी रहित व्यापारिक माहौल यकीनी बनाने के लिए उनकी सरकार पूरा सहयोग देगी।यहाँ मेअफेयर होटल में इश्तिहारबाजी क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्ती सुहेल सेठ और कैप्टन अमरिंदर सिंह की जीवनी लिखने वाले खुशवंत सिंह के साथ विचार -चर्चा सैशन दौरान मुख्यमंत्री ने सतलुज यमुना लिंक नहर सहित कई विषयों पर खुल कर अपने विचार व्यक्त किये। सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे सूबे को दिए जाने वाले पानी की मात्रा का फैसला करने से पहले पंजाब के पानियों की उपलब्धता का पता लगाने की जरूरत को दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में स्थिति बहुत नाजुक है जिस कारण जब पंजाब के पास ही पूरा पानी नहीं है तो वह किसी दूसरे सूबे को पानी नहीं दे सकता।अपनी अधिकारित जीवनी 'दा पीपलज़ महाराजा को लंदन में लांच करने के बाद सवाल -जवाब के सैशन दौरान एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बर्फ की चट्टाने पिघलने से उत्तरी सूबे के दरियाओं पर बहुत जयादा प्रभाव पड़ा है और पंजाब में पानी का स्तर तेजी के साथ नीचे गिरा है।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की पिछले छह महीनो की प्राप्तियाँ प्रति भरोसा जाहिर किया जो सूबे की तरक्की का आधार बाँधेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और अन्य मुल्कों के कारोबारियों ने सूबे में निवेश करने के लिए रूचि दिखाई है और इस लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनकी सरकार हर संभव यत्न कर रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि टाटा, महेन्दरा, अम्बानी सहित दिग्गज उद्योगपतियों और व्यापारिक घरानों ने पंजाब में निवेश की पेशकश की है और सूबे में औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति दिन -प्रतिदिन सुधर रही है।साल 1985 में पेप्सी कंपनी जैसी कंपनी को पंजाब में लाने का श्रेय भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को जाता है क्यों जो वह उस समय सूबे के कृषि मंत्री थे। मुख्यमंत्री ने प्रवासी पंजाबियों को सूबे में कारोबार करने के लिए किसी भी तरह की समस्या पेश न आने का भरोसा देते कहा कि उन को सभी सुविधाएंं मुहैया करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी पंजाबियों के निवेश करने के लिए सूबा सरकार मजबूत बुनियादी ढांचा, हुनरमंद श्रमिक और अन्य सुविधाओं के साथ उन का स्वागत और मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।पिछले 10 सालों में सूबे की बुरी हालत के लिए नशों और बेरोजगारी को मुख्य कारण बताते मुख्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने पंजाब को पूरी तरह दिवालिया बना दिया। उन्होंने कहा कि बादल सिर्फ और सिर्फ अपना ही सोचते थे जिन्होंने सूबे को बर्बाद कर दिया जिसको आंतकवाद के दिनों दौरान भी बहुत नुकसान पहुँचा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब पंजाब की आबो -हवा रचनात्मक दिशा की तरफ बहने लगी है। 

सूबे में बड़े स्तर पर फैली बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद छह महीनों में कई प्रयास किये हैं परन्तु वह इस तरफ तेजी के साथ आगे बढऩा चाहते हैं जिससे हमारे नौजवानों को नौकरियाँ हासिल हो सकें और सूबा फिर विकास की पटरी पर आ सके।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उप प्रधान राहुल गांधी द्वारा नशों संबंधी उठाए मसले की शिनाख्त की और इस साल के शुरू में अपनी पार्टी की सफलता के लिए अकालियों के कामकाज के ढंग से लोगों में बेचैनी और आम आदमी पार्टी का गर्म ख्यालियो प्रति झुकाव होने के कारणों का जिक्र किया। विधान सभा मतदान में अपनी पार्टी की शानदार जीत का श्रेय उनको जाने के सुझाव को रद्द करते मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी के सांझे यत्न का निष्कर्ष है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक ओर जन्म ले कर अपना जीवन दोबारा जीने की चाहत रखेंगे परन्तु उनके इस जीवन की सब से बड़ी प्राप्ति पंजाब के लिए कुछ कर गुजरना होगी और सूबा उसी तरह आगे बढ़े, जिस तरह की इच्छा उन्होंने पाली हुई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के बाद पंजाब एक खुशहाल सूबे से धीरे धीरे नीचे की तरफ बढ़ता गया। उन्होंने 1984 में घटी घटनाओं को अपने जीवन का नाजुक मोड़ बताया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पलों को भी याद किया जब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इदिंरा गांधी को श्री हरमिंदर साहिब से आतंकवादियों को हटाने के लिए कोई हल ढूँढने की बजाय टकराव का रास्ता अख्तियार न करने से रोकनो के लिए यत्न किये थे।

इस मौके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजनीति में आने से पहले अपने जीवन के प्रारभिंक दिनों के साथ-साथ फौजी जीवन से जुड़ी यादें भी साझी की। उन्होंने इस बात पर भी सहमति व्यक्त कि राजनीति में सदाचार में बहुत गिरावट आई और अब सेवा की बजाय स्वयं का नया आदर्श उभर कर सामने आया।अपने जीवन के शुरुआती दिनों संबंधी मुख्य मंत्री ने कहा कि उनको इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन को साढ़े चार साल की उम्र में अपने शाही जीवन को छोड़ कर बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया। उनके माता पिता मुल्क में आजादी  उपरांत आए बदलाव के मद्देनजर उनको साधारण पालन -पोषण देना चाहते थे और वह जल्दी ही इस नये दौर का हिस्सा बन गए।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन के अलावा खेल प्रति जुनून और फौज प्रति मोहब्बत बारे लम्बी चौड़ी बातचीत की जिस संबंधी उन की जीवनी में विस्तार में वर्णन किया गया। उनकी राय मुताबिक फौज और राजनीतिक मसलों में बहुत कुछ साझा होता है क्योंकि इन दोनों में उनकी पहुँच अनुसार निपुणता और ढंग इस्तेमाल किया जाता है। 

 

Tags: AMARINDER SINGH

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD