Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा फेसबुक लाइव के ज़रिये पंजाब के वोटरों के साथ बातचीत महलों में रहने वाले गरीबों का दुख नहीं समझ सकते: एन.के.शर्मा एनएसएस पीईसी ने पीजीआईएमईआर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गर्मी की एडवाइजरी को लेकर सिविल सर्जन ने ली मीटिंग अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बने सैवसोल ल्यूब्रिकेंट्स के ब्रांड एंबेसडर सिंगर जावेद अली ने स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट का गीत किया रिकॉर्ड अनूठी पहलः पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी 19 अप्रैल को फेसबुक पर होंगे लाइव आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर सोशल मीडिया की रहेगी विशेष निगरानी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल चुनाव में एक दिन देश के नाम कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व बढ़ाए- अनुराग अग्रवाल प्रदेश की 618 सरकारी व निजी इमारतों की लिफ्टों पर चिपकाए गए जागरूकता स्टीकर - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल सेफ स्कूल वाहन पालिसी- तय शर्ते पूरी न करने वाली 7 स्कूल बसों का हुआ चालान चंडीगढ़ में पंजाबी को नंबर वन भाषा बना कर दिखाएंगे-संजय टंडन 4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू एलपीयू के वार्षिक 'वन इंडिया-2024' कल्चरल फेस्टिवल में दिखा भारतीय संस्कृति का शानदार प्रदर्शन पंचकूला के डी.सी. पद से हटाए जाने बावजूद सुशील सारवान जिले में ही तैनात रवनीत बिट्टू के विपरीत, कांग्रेस ने हमेशा बेअंत सिंह जी की विरासत का सम्मान किया है: अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कुंवर विजय प्रताप के भाषण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए: बाजवा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली फतेह दिवस समारोह के लिए निहंग सिंह प्रमुख बाबा बलबीर सिंह को सौंपा निमंत्रण पत्र इंसानी साहस और सच का तानाबाना हैं पुरबाशा घोष की बुक 'एनाटोमी ऑफ़ ए हाफ ट्रुथ' इनेलो ने 28 वर्षीय मजहबी सिख बाल्मिकी समुदाय से युवा सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया अंबाला लोकसभा से उम्मीदवार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिशन 13-0' नाम के एक कार्यक्रम में पंजाब के अपने 13 लोकसभा उम्मीदवारों का परिचय दिया

 

मुक्तिपर्व-एक महान प्रेरणा दिवस-कृपा सागर

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

12 Aug 2017

मुक्ति पर्व समागम प्रतिवर्ष 15 अगस्त को आयोजित किया जाता है। इसदिन जहां देश में राजनैतिक स्वंत्रतता का आनन्द प्राप्त हो रहा होता है वहीं संत निरंकारी मिशन इस आनन्द में आत्मिक स्वतंत्रता से प्राप्त होने वाले आनन्द को भी स िमलित कर मुक्ति पर्व मनाता है। मिशन का मानना  है कि जहां राजनैतिक स्वतंत्रता, सामाजिक तथा आर्थिक उन्नति के लिए अनिवार्य है, वहीं आत्मिक स्वतंत्रता भी शान्ति और शाश्वत् आनन्द के लिए आवश्यक है। एक आेर देश उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिआ भार व्यक्त करता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था, दूसरीआेर मिशन उन महात्माआं के तप-त्याग को याद करता है, जिन्होंने सत्य ज्ञान की दिव्य ज्योति द्वारा मानवता का कल्याण करने में सारा जीवन लगा दिया। आरभ में यह समागम शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी की धर्मपत्नी जगत माता बुद्घवंती जी जो वर्ष 1964 में इसी दिन ब्रह्मलीन हुई थी उनकी याद में मनाया जाता था। बाद  में जब शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी 17 सित बर, 1969 को ब्रह्मलीन हुए तो यह दिन शहंशाह-जगत माता दिवस के रुप में मनाया जाने लगा और श्रद्घालु भक्त उनके प्रतिभा आभार प्रकट करने लगे। परन्तु जब सन्त निरंकारी मण्डल के प्रथम प्रधान लाभ सिंह जी ने 15 अगस्त 1979 को यह नश्वर शरीर त्यागा तो बाबा गुरबचन सिंह जी ने इस दिन को मुक्ति पर्व का नाम दिया। आजकल मुक्ति पर्व देश व दूर देशों के कोने-कोने में उन महापुरुषों को श्रद्घांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है जो मिशन के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहे। वर्ष 2015 से निरंकारी राजमाता जी और 2016 से बाबा हरदेव सिंह जी के नाम भी जुड़ गए । 

इसी बीच संत निरंकारी सेवादल ने मुक्ति पर्व के साथ इसे गुरु पुजा दिवस के रुप में भी मनाना आरंभ कर दिया। सेवादल के भाई बहन तन करके तो वर्ष भर साध संगत तथा सद्गुरु की सेवा करते ही हैं, परंतु गुरु पूजा दिवस पर धन करके भी सद्गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करते है ंऔर अपने लिए सुख स्मृद्घि की कामना करते हैं। यह सेवा देश भर से आती परंतु इसे सद्गुरु के चरणों मे केवल दिल्ली में ही अर्पित किया जाता। इस अवसर को और सुन्दरता प्रदान करने के लिए सेवादल रैली होती और उसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाता। भाव यही था कि सद्गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करें ताकि आगे के लिए भी सभी भाई-बहन तन-मन-धन से समर्पित भाव से सद्गुरु, मिशन तथा साध संगत की सेवा कर सकें और जरुरत पडऩे पर देश के नागरिकों को भी सहायता प्रदान कर सकें। वर्ष 2003 से सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 23 फरवरी को गुरु पूजा दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। अत: सेवादल की रैली तथा अन्य कार्यक्रम मुक्ति पर्व अर्थात् 15 अगस्त की बजाए 23 फरवरी को ही आयोजित करना आरंभ हो गया। इसके अलावा धन करके गुरु पूजा मे सेवादल के साथ साथ अन्य भक्त भी भाग लेने लगे।आज मुक्ति पर्व एक महान प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। जगत माता बुद्घवंती जी ने सद्गुरु तथा सेवादारों की सेवा करके एक महान आदर्श स्थापित किया जो आज भी निरंकारी जगत में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। बाबा अवतार सिंह जी ने गुरु-शिष्य के संबंध को इस कदर महत्व दिया और जी कर दिखाया कि ये उनके पश्चात् आज तक एक महान आदर्श के रूप में कायम है। 

शिष्य के तौर पर उन्होंने अपने सद्गुरु बाबा बूटा सिंह जी तथा उनके परिवार को अपने घर में ठहराया और स्वयं तथा जगत माता जी ने सेवा करके अनेक वरदान प्राप्त किए और यश के पात्र बने।सद्गुरु रूप में बाबा अवतार सिंह जी ने मिशन की विचारधारा को पूर्णता प्रदान करते हुए उसके हर पहलू को स्पष्ट किया। अवतार बाणी नाम की पुस्तक इसी दिशा में प्रत्येक निरंकारी संत महात्मा का मार्गदर्शन करती है और करती रहेगी। दिसबर 1962 में बाबा अवतार सिंह जी ने बाबा गुरबचन सिंह को सौंप दी और स्वयं फिर से एक गुरसिख के रूप में कार्य करने लगे। इस रूप में सात वर्ष तक उन्होंने हर गुरसिख के समक्ष जी कर बताया कि हमने गुरू का हर वचन ज्यों का त्यों कैसे मानना है। उनके साथ पहले भी बहुत से महापुरूष एेसे थे जिन्होंने उन्हें सद्गुरु रूप में ऐसा योगदान दिया था पर अब इस भाव को और भी दृढ़ता प्राप्त हुई। संत निरंकारी मण्डल के प्रथम प्रधान तथा अन्य सदस्यों के साथ-साथ अनेक एेसे महापुरूषों ने कदम-कदम पर गुरु-शिष्य के पावन संबंधों को प्रमाणित किया और हर गुरसिख ने तन, मन, धन से समर्पित होकर सद्गुरु की सेवा की और ब्रह्यज्ञान की दिव्य ज्योति को जन-जन तक पहुचानेंं में महान योगदान दिए। इन महापुरूषों ने न साधनों की परवाह की न अपने सुख-आराम की। जिस आेर भी सद्गुरु का इशारा आया अथवा आदेश मिला, उधर ही चल दिये। सत्संग, सेवा और सुमिरण के भी अनेकों उदाहरण स्थापित किए । इधर मिशन को विस्तार मिलता गया और निरंकारी परिवार भी बढ़ता गया। बाबा गुरबचन सिंह जी ने मिशन की विचारधारा को विशेष तौर पर ब्रह्यज्ञान को भक्तों के पारिवारिक तथा सामाजिक जीवन में स्थापित किया। उनके हर सामाजिक रीति-रिवाजों में मिशन को शामिल किया। और इस प्रकार जहां मिशन के प्रति भक्तों की अपनी आस्था को दृढ़ किया वहीं मिशन के सत्य, प्रेम, शांतितथासद्भाव के संदेश को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया। 

बाबा गुरबचन सिंह जी के समय में भी गुरसिखों ने भरपूर योगदान दिये।जैसा कि उल्लेख किया जा चुका है वर्ष 2015 से मुक्ति पर्व के अवसर पर निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी को भी याद किया जाता है। उन्होंने गुरु परिवार में रहकर गुरु की बहू, पत्नी एवं माता के रूप में जो उदाहरण पेश किये, वे आज भी गुरसिखों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं । उन्होंने गुरु परिवार के साथ अपने सामाजिक संबंध से कहीं अधिक गुरु और शिष्य के संबंध को प्राथमिकता दी। और सद्गुरु के साथ-साथ साध संगत की भी सेवा की। उनके विचार, गीत तथा कविता आज भी साध संगत बड़े प्रेम से पढ़ती और सुनती है।बाबा हरदेव सिंह जी ने भी गुरु गद्दी पर आसीन होने से पहले बाबा गुरबचन सिंह जी को पिता से ज्य़ादा सद्गुरु रूप में समान दिया और सेवादल की वर्दी पहन कर साध संगत की सेवा में भी भरपूर योगदान दिये। बाबा जी अपने गुरसिखों को भी बाबा अवतार सिंह जी तथा बाबा गुरबचन सिंह जी के समय के महापुरूषों से प्रेरणा प्राप्त करने के प्रतिउत्साहित करते रहे।अत: आज भी मुक्ति पर्व के अवसर पर इन सभी महान विभूतियों को श्रद्घांजलि दी जाती है और साथ ही साथ उनके जीवन से प्रेरणा ली जाती है। प्रत्येक भक्त की यही प्रार्थना होती है कि आज हम भी सद्गुरु माता सविंदर हरदेवजी महाराज के वचनों को ज्यों का त्यों मानते चले जायें और उन्हीं के मार्ग दर्शन में इस मिशन की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचा सकें ताकि अज्ञान का अंधकार कम होता चला जाये और ब्रह्यज्ञान का प्रकाश बढ़ता चला जाये।

 

Tags: NIRANKARI

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD