Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला

 

मुख्यमंत्री ने सदन में विरोधियों के झूठ को बेनकाब किया

कहा कांग्रेसी सरकार को विरासत में मिला खाली खजाना

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 19 Jun 2017

राज्य की कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कई चुनाव वायदों को अमल में लाने का एलान किया जिनमें लघु और मध्यम किसानों के ऋण माफी प्रमुख तौर पर शामिल हैं।टी हक के नेतृत्व में बने विषेषज्ञ ग्रुप द्वारा दी आरजी रिपोर्ट के आधार पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने छोटे और दरमियाने, 5 एकड़ तक वाले, किसानों का दो लाख रूप्ये तक का ऋण माफ करने के साथ-साथ अन्य मध्यम किसानों के लिये भी 2 लाख रूप्ये की राहत की घोषणा भी की। उन्होंने आत्महत्याओं के मामलों में मौजूदा तीन लाख रूप्ये से बढ़ाकर माइक मदद 5 लाख रूप्ये करने का एलान भी किया। किसानों को निषुल्क बिजली जारी रखने का एलान करते हुये मुख्यमंत्री ने बड़े किसानों को अपील की कि वह स्व: इच्छा से सब्सिडी छोड़े और उन्होंने खुद तुरंत प्रभाव से अपने फार्मो को मिलती बिजली सब्सिडी छोडऩे का एलान भी किया।मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में बताया कि पंजाब पर 2, 08,051,96 करोड़ रूप्ये का भारी ऋण उनकी सरकार को विरासत में मिला है, जिस संबंधी सदन में रखे 'वाइट पेपर, में विस्तार से पता लगता है और यह संकट ऐसा है कि जिस संबंधी किसी ने कभी अनुमान या सोचा भी नही होगा।राज्यपाल के भाषण पर बहस के दौरान अकाली-भाजपा सरकार को राज्य में पैदा हुये आर्थिक संकट के लिये कोसते हुये और कठोर शब्दों में जवाब देते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विधानसभा में रखे 'वाइट पेपर से गत् सरकार के समय वित्तीय कुप्रबंधों, नासमझी और विचारों की कंगाली के अतिरिक्त कारगुजारी भी साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को विरासत में खाली खजाना मिला और 31 मार्च, 2017 को वित्तीय घाटा 26,801 करोड़ रूप्ये था जिसमें 2016-17 के असल आंकड़ों के आने के बाद और बढ़ौतरी होगी। मुख्यमंत्री ने नये लोकपाल बिल का एलान करते हुये बताया कि ना केवल मंत्री और समूची अफसरषाही बल्कि वह स्वयं इसके घेरे में आते हैं। उन्होंने मीडिया की बिना किसी रोकटोक से संपूर्ण स्वतंत्रता का एलान भी किया।बेचैनी के षिकार अकालियों को बेआधार मुद्दों को उठाने पर कोसते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकाली अपने राज में रेत खदानों की नीलामी में शामिल नेताओं के नामों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। अपने मंत्रीमंडल के साथी राणा गुरजीत सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि बिना किसी हिचकिचाहट से उन्होंने न्यायिक आयोग स्थापित कर दिया जो दूध का दूध एवं पानी का पानी करने के लिये पहले ही जांच कर रहा है।सतलुज -यमुना नहर के मुद्दे पर अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस नहर के निर्माण की आज्ञा नही देंगे क्योंकि राज्य के पास अतिरिक्त पानी नही है जो अन्य राज्यों से सांझा किया जा सके। उन्होंने कई अन्य पहलकदमियों का एलान करते हुये कहा कि राज्य के लोगों को दरपेष पानी से संबंधित समस्याओं का भी शीध्र हल किया जायेगा। सरकार द्वारा नषों विरूद्ध छेड़े युद्ध के साकारत्मक परिणामों संबंधी तथ्य पेष करते हुये मुख्यमंत्री ने विरोधी पक्षों को भी अपील की  िकवह इस जेहाद में सरकार का साथ दें। उन्होंने नषों के कारोबार में शामिल तत्वों को इस बुराई को छोडऩे या फिर कठोर कार्रवाई के लिये तैयार रहने को कहा।मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा कि बेअदबी करके यदि राज्य की अमन शांति में कोई खलल पड़ेगा तो वह छोड़ा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि गत् सरकार द्वारा सरकार के समय लोगों को गलत केसों में फंसाने वालों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। विरोधियों द्वारा इन मसलों पर राज्य के लोगों को गुमराह करने की कोषिष की निंदा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीनों के कार्यकाल में केवल 13 बेअदबी से संबंधि तमामले सामने आये जिनमें से 12 को हल भी कर दिया गया। उन्होंने पंजाब पुलिस के कर्मचारियों का वेतन 13 से 12 महीने करने की अटकलों को भी मूल रूप से रद्द किया।जुलाई के अंत तक नई औद्योगिक नीति लेकर आने का एलान करते हुये मुख्यमंत्री ने मौजूदा और नये उद्योगों पर 5 रूप्ये प्रति यूनिट भी निष्चित करने का एलान किया।अकालियों के राज में फली-फूली ट्रक यूनियनें समाप्त करने का एलान करते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे परिवहन सिस्टम माफिया के चुंगल में से मुक्त होंगे।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में दर्ज की कई रोजगार स्कीमों का एलान बजट में किया जायेगा और उनकी सरकार द्वारा योग्य नवयुवकों को वायदे अनुसार स्मार्ट फोन भी दिये जायेंगे।षिक्षा के क्षेत्र में अह्म कदम उठाते हुये मुख्यमंत्री ने विद्यार्थीयों को निषुल्क पुस्तकों के साथ-साथ आगामी शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में नर्सरी तथा किंडरगार्टन क्लासें आरंभ करने का भी एलान किया। अपने एक और चुनावी वायदे को पूरा करते हुये मुख्यमंत्री ने 13 हजार प्राईमरी स्कूलों और समस्त 48 सरकारी कालेजों को वाई-फाई सुविधा से लैस करने का भी एलान किया। सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी को प्रफूल्लित करने का एलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंधी आगामी माह पायलट प्रौजेक्ट आरंभ किया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष दौरान राज्य में 5 नये कालेज स्थापित किये जा रहें हैं।एक बड़ा एलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लड़कियों को निषुल्क षिक्षा प्रदान करने के मकसद से सरकार द्वारा लड़कियों को नर्सरी से पी एच डी तक निषुल्क पढ़ाई करवाई जायेगी।महिला सषक्तिकरण के किये चुनाव वायदे बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने वायदे को पूरा करते हुये महिलाओं की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं की प्रतिनिधिता 30 प्रतिषत से बढ़ाकर 50 प्रतिषत तक कर दी है।गत् तीन महीनों के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा समाज कल्याण के क्षेत्र में अमल में लाई गई पहलकदमियों के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जातियों तथा आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्गो द्वारा 50 हजार रूप्ये तक के पंजाब राज्य अनुसूचित जाति निगम और पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणीयां निगम ऋृणों को चरणबद्ध ढंग से माफ करने का भी एलान किया।मुख्यमंत्री ने घेाषणा की कि बेघरों को घर और आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्गो के लिये कम कीमत वाले घरों की स्कीम भी 2017-18 में लांच की जा रही है।गुडज सर्विस टैक्स (जी एस टी) लागू करने की अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उद्योगों, ट्रेड और व्यापार को उचित समय दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही निर्देष जारी करके किसी लापरवाही पर गिरफतारी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि सरकार टैक्स निगरान लगायेगी जो जी एस टी से संबंधित जन षिकायतों का निपटारा हो सके।मुख्यमंत्री ने सड़कीय नेटवर्क के विकास, रेल और नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में राज्य में और सुधार लाये जाने संबंधी कई पहलकदमियों का खुलासा करते हुये लुधियाना के  साथ-साथ अमृतसर और जालंधर को समार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का भी एलान किया।

 

Tags: Amarinder Singh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD