Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना

 

प्रदेश में एसवाईएल का पानी लाने के लिए इनेलो हर कुर्बानी देने को तैयार

बिजली-पानी संकट को लेकर सरकार की तीखी आलोचना, तुरंत समाधान करने की मांग

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) , 03 May 2017

हरियाणा के किसानों के लिए संजीवनी मानी जा रही एसवाईएल का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर आज इनेलो ने भिवानी के लघु सचिवालय में विरोध धरना व प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए बरवाला के विधायक वेद नारंग व चरखी दादरी के विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि एक तरफ  तो इनेलो का प्रत्येक कार्यकर्ता धरातल पर एसवाईएल निर्माण के लिए संघर्ष व जोरदार पैरवी कर रहा है, जिसके लिए भाजपा सरकार ने इनेलो कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे बरसाने से लेकर जेल भिजवाने तक का काम किया। जननायक ताऊ देवीलाल ने हरियाणा का निर्माण करवाकर एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए उस समय की बड़ी राशि एक करोड़ रुपए पंजाब सरकार को दिए लेकिन कांग्रेस पार्टी के दोगले चरित्र के कारण आज तक हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिला है जबकि हरियाणा के हिस्से का पानी बेवजह बहकर आए दिन देश पर आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान को जा रहा है। इनेलो नेताओं ने बिजली-पानी संकट को लेकर भी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसका तुरंत समाधान करने की मांग की।

इनेला नेताओं ने कहा कि अब एसवाईएल पर रही सही कसर भाजपा के कागजी कारनामों ने कर दी। केंद्र में भाजपा की सरकार है। 

वहीं हरियाणा में भाजपा की सरकार होते हुए भी कमजोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए तो प्रधानमंत्री से मिल लेते हैं लेकिन जब एसवाईएल की बात आती है तो मुख्यमंत्री छुपते नजर आते हैं। इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा, प्रदेश सचिव बलदेव घणघस व हलका अध्यक्ष कुलवंत कोंटिया ने कहा कि आज बगैर पानी के हर तरफ त्राही-त्राही का माहौल है लेकिन भाजपा नेता माल समेटने पर लगे हुए हैं। पहले 20 दिन में नहरों में पानी आता था लेकिन अब यह आंकड़ा 45 दिन हो गया। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर नहर का निर्माण करवाना चाहिए क्योंकि हरियाणा को प्रदेश के बंटवारे के समय मिला अपने हिस्से का पानी इस नहर के माध्यम से हरियाणा में आना है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय में जोरदार पैरवी की जिससे 2002 में अदालत का फैसला हरियाणा के हित में आया था लेकिन उसके बाद की कांग्रेस सरकार व अब भाजपा सरकार ने एसवाईएल को पूरा करवाने की बजाय इसे एक मजाक बनाकर रख दिया।

धरना व प्रदर्शन को युवा हलका अध्यक्ष जगदीश धनाना, युवा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मनमोहन भुरटाना, गुड्डी लांग्यान, विजय पंचगांवा, प्रवक्ता राजू मेहरा, रामनिवास मिर्च, रामेश्वर चांग, मेवा फौजी, पार्षद मदन यादव, देवेंद्र नकीपुर, होशियार सिंह थानेदार व मनदीप सुई, बलराज चौहान, उमेद फौगाट ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील लांबा, बलदेव घणघस, कुलवंत कोंटिया, जितेंद्र शर्मा, जगदीश धनाना, रामनिवास मिर्च,  गुड्डी लांग्यान, विजय पंचगांवा, रामेश्वर चांग, मेवा सिंह फौजी, सुधीर सरपंच, देवेंद्र नकीपुर, दिलबाग चेयरमैन, मेहर चंद सांगवान, बलवीर ग्रेवाल, होशियार सिंह थानेदार, अतर फौजी, सतपाल फौजी, उमेद पुनिया, सूरज बेनिवाल, अवतार सांगवान, अत्तर सांगा, प्रेम धनाना, उमेद फौगाट, कमलजीत यादव, प्रदीप खरकिया, कैप्टन हवा सिंह, रामकला सिहाग, रिसाल झरवाई, अमित बागड़ी, ईश्वर पुनिया, महेंद्र यादव, सुशील बामल, रवि आर्य तोशाम, कपूर निगाना, रमेश तालू, नरेंद्र वाल्मीकि, टोनी टिटाणी, राजबीर सेन, सैंडी चौधरी, शंकर आहूजा, रोहित मोगली, आशु वाल्मीकि, बिजेंद्र टांक, राजेश पुनिया, अशोक सिहाग, सुखबीर संडवा, नवीन चौधरी, हरबंस लाल, सतीश रतेरा, पंडित लक्ष्मी रतेरा, कुलदीप कोंट, पिंटू तोशाम, दीपक तोशाम, नरेश बामला, प्रदीप मिताथल, सोमवीर, चेतन प्रकाश, विनोद, सन्नी बत्रा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Tags: INLO , PROTEST

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD