Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें सरफेस सीडर के साथ गेहूं की खेती को अपनाए किसान: कोमल मित्तल PEC के पूर्व छात्र, स्वामी इंटरनेशनल, यूएसए के संस्थापक और अध्यक्ष, श्री. राम कुमार मित्तल ने कैंपस दौरे के दौरान छात्रों को किया प्रेरित मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा फेसबुक लाइव के ज़रिये पंजाब के वोटरों के साथ बातचीत महलों में रहने वाले गरीबों का दुख नहीं समझ सकते: एन.के.शर्मा एनएसएस पीईसी ने पीजीआईएमईआर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गर्मी की एडवाइजरी को लेकर सिविल सर्जन ने ली मीटिंग अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बने सैवसोल ल्यूब्रिकेंट्स के ब्रांड एंबेसडर सिंगर जावेद अली ने स्पीड इंडिया एंटरटेनमेंट का गीत किया रिकॉर्ड अनूठी पहलः पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी 19 अप्रैल को फेसबुक पर होंगे लाइव आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर सोशल मीडिया की रहेगी विशेष निगरानी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल चुनाव में एक दिन देश के नाम कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व बढ़ाए- अनुराग अग्रवाल प्रदेश की 618 सरकारी व निजी इमारतों की लिफ्टों पर चिपकाए गए जागरूकता स्टीकर - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल सेफ स्कूल वाहन पालिसी- तय शर्ते पूरी न करने वाली 7 स्कूल बसों का हुआ चालान चंडीगढ़ में पंजाबी को नंबर वन भाषा बना कर दिखाएंगे-संजय टंडन 4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू एलपीयू के वार्षिक 'वन इंडिया-2024' कल्चरल फेस्टिवल में दिखा भारतीय संस्कृति का शानदार प्रदर्शन पंचकूला के डी.सी. पद से हटाए जाने बावजूद सुशील सारवान जिले में ही तैनात रवनीत बिट्टू के विपरीत, कांग्रेस ने हमेशा बेअंत सिंह जी की विरासत का सम्मान किया है: अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कुंवर विजय प्रताप के भाषण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए: बाजवा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली फतेह दिवस समारोह के लिए निहंग सिंह प्रमुख बाबा बलबीर सिंह को सौंपा निमंत्रण पत्र इंसानी साहस और सच का तानाबाना हैं पुरबाशा घोष की बुक 'एनाटोमी ऑफ़ ए हाफ ट्रुथ'

 

सरकार लोगों को बिजली-पानी उपलब्ध करवाने में विफल

दुष्यंत चौटाला हिसार के 28 गांवों में भेजेंगे वाटर टैंकर, दादरी में इनेलो का प्रदर्शन

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

हिसार , 24 Apr 2017

पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र में बिजली पानी के लिए हा-हाकार मचा हुआ है लेकिन शासन एवं प्रशासन के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है। एसी कमरों में रहने वाली प्रदेश की सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से विफल हुई है। यह आरोप इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने लगाते हुए कहा कि जिले में पानी की कमी को देखते हुए वह अपने सांसद निधि कोष से 28 गांवों में वाटर टैंकर भेजेंगे। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर हर गांव एवं शहर के वार्ड में पीने का शुद्ध पानी सुनिश्चित करने बारे निर्देश देंगे। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग बिजली पानी के लिए सडक़ों पर उतर रहे हैं पर सरकार या प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान करना तो दूर उनसे बातचीत तक नहीं की। इससे जाहिर है कि सरकार जानबूझ कर लोगों को सडक़ों पर आने के लिए मजबूर कर रही है। सांसद ने कहा कि जो सरकार मूलभूत सुविधाएं अपने प्रदेश के लोगों को उपलब्ध नहीं करवा सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

सांसद दुष्यंत ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने अपने सांसद निधि कोष से हिसार शहर सहित 8 गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर भिजवाए थे। इस बार भी मसूदपुर, सिंधड़, खानपुर, गोरछी, किन्नर, नाड़ा, रावलवास खुर्द, मैहजद, गढ़ी अजिमा,  हैबतपुर, भाडा खेड़ा, राखीशाहपुर, गामड़ा, कागसर, धर्मखेड़ी, खारिया, भकलाना, रोशनखेड़ा, सिंघवा, रावलवास कलां, फरीदपुर, बधावड़, सीसर, हिसार शहर का मेला गांउड सेक्टर एरिया, बडाला, लोहारी राघो, खेड़ी लालब, सिसाय कालीरावण, बालसंमद गांव में पानी के टैंकर भेजने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त पत्र लिख दिया गया है। सांसद चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली एवं पानी उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह पिछले तीन साल से प्रयासरत हैं और एक हजार से अधिक ढाणियों में बिजली कनेक्शन देकर उनको रोशन किया जा चुका है।

इसी बीच, चरखी दादरी में इनेलो ने प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों के लिए प्रशासन से बिजली-पानी मांगा। दादरी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली व पेयजल संकट को लेकर सोमवार को इनेलो कार्यकर्ता विधायक राजदीप फौगाट के नेतृत्व में सडक़ों पर उतरे। शहर की सोनी धर्मशाला में आम बैठक के बाद कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां उनकी गैरमौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बिजली, पानी सहित सभी जन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। विधायक राजदीप फौगाट व मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि समय रहते समस्याएं दूर नहीं करने की सूरत में इनेलो संबंधित सरकारी कार्यालयों के सामने बेमियादी धरना शुरू करने को मजबूर होगी। सरकारी विभागों द्वारा आम जनता की समस्याओं की अनदेखी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि भीषण गर्मी में लोग बिजलीए पानी के संकट से जूझ रहे हैं। बार-बार लिखित/मौखिक शिकायतों पर भी अधिकारी कोई गौर नहीं कर रहे, आखिरकार लोगों को धरनाए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लोगों की समस्याएं जानना और तत्परता से समाधान करना विभागीय अधिकारियों की डयूटी है लेकिन देखने में आ रहा है कि अफसरशाही बेलगाम है और लोग परेशान, इनेलो इन हालातों को कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजली संकट के कारण किसान, व्यापारी सहित हर वर्ग का जीना मुहाल हो गया है, कामकाज ठप हो रहा है। बिजली के साथ ही पेयजल संकट भी परेशानी का कारण बनी है। अधिकतर गांव के तालाब, जलघर सूखे पड़े हैं ऐसे में आमजन व पशुओं को पानी नहीं मिल रहा। विधायक फौगाट ने कहा कि अधिकतर क्षेत्रों में वर्षों पुराने तार लगे हैं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, ऐसे में लाइन लॉस के नाम पर लंबे-लंबे कट घोषित करना भीषण गर्मी में आम उपभोक्ता से नाइंसाफी है। 

रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशान के प्रतिनिधि तहसीलदार राजकुमार को ज्ञापन सौंपकर बिजली, पानी व्यवस्था सुचारु करने, पुरानी जर्जर हाल तारों को बदलने, लाइन लॉस दूर करनेए जलापूर्ति की लाइनों को डबल करने के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में जनसंख्या के हिसाब से और नए जलघर बनाने की मांग रखी ताकि आम जन को बिजलीए पानी संबंधी कोई परेशानी न हो। इस मौके पर विधायक राजदीप फौगाट, हलकाध्यक्ष रामनिवास मिर्च, पं. मनफूल शर्मा रावलधिया, महेंद्र जाखड़, अजीत जांघु, शकुंतला श्योराण, विनोद कुमारी, राकेश कलकल, मेहरचंद एडवोकेट, राजेश सोनी, अवतार सांगवान, रमेश वर्मा, सतपाल वर्मा, विनोद मौड़ी, अशोक सिहाग, पार्षद मनोज वर्मा, आनंद महराणा, नप वाइस चेयरमैन बबलू श्योराण, राजेंद्र सैनी, आशीष निमड़ी, रणसिंह लांबा, जयसिंह लांबा, सुशील शर्मा सरपंच, राजेश सरपंच, रणबीर, हरिसिंह, प्यारेलाल लांबा, रवींद्र तक्षक, वेदपाल कादियान, बाबूलाल यादव, म. वीरेंद्र, दलजीत फौगाट, सुरेंद्र पैंतावास, बलजीत रासीवास, प्रदीप गुप्ता, सत्यपाल अटेला व संजीत धवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Tags: INLO , PROTEST

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD