Saturday, 20 April 2024

 

 

खास खबरें होशियारपुर में चुनावी जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे भगवंत मान पंजाब को बी जे पी के अत्याचार के खिलाफ एकजुट होना होगा: राजा वड़िंग उपायुक्त ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराएं- मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव अभियान की शुरूआत गुरुद्वारा बाबा छज्जोजी में माथा टेक कर की निजी फायदे के लिए गेहूं की बर्बादी कर रही सरकार 1 मई को सुबह 11 बजे कुरूक्षेत्र में अपना नामांकन करेंगे अभय सिंह चौटाला एलपीयू के स्कूल ऑफ लिबरल एंड क्रिएटिव आर्ट्स ने 'वन इंडिया-2024' फैस्ट की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती स्वास्थ्य मंत्री पंजाब ने आर्यन्स फार्मेसी सम्मेलन का उद्घाटन किया पंजाब की महिलाओं को आज भी एक-एक हजार मासिक भत्ते का इंतजार: एन.के.शर्मा सीजीसी लांडरां के एप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट ने वर्कशॉप का आयोजन किया लोकायुक्त ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की पलवल जिले के 118 वर्ष के धर्मवीर हैं प्रदेश में सबसे बुजुर्ग मतदाता मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस श्री फ़तेहगढ़ साहिब में बोले मुख्यमंत्री भगवंत मान: रात कितनी भी लंबी हो सच का सूरज चढ़ता ही चढ़ता है, 2022 में जनता ने चढ़ाया था सच का सूरज भारी बारिश और तूफान के बावजूद भगवंत मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को किया संबोधित जुम्मे की नमाज पर मुस्लिम भाईचारे को बधाई देने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों को प्राप्त होगी डाक मतपत्र सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग शहर के 40 खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने की घोषणा,भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को दिया समर्थन भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी को 12 जून 1975 के ऐतिहासिक तथ्य याद दिलाई रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में 'फंडिंग के लिए अनुसंधान परियोजना लिखने' पर वर्कशॉप सफेद कुर्ती में इहाना ढिल्लों का चुंबकीय अवतार

 

जबरदस्त हार को देखते, अकाली-भाजपा गठजोड की ओर से पंजाब में कांग्रेसी उम्मीदवारों को समर्थन - गुरप्रीत सिंह

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को रोकना चाहते हैं सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिन्दर - गुरप्रीत सिंह वड़ैच

Listen to this article

5 Dariya News

चण्डीगढ़ , 29 Jan 2017

आम आदमी पार्टी (आप) ने दोष लगाया है कि आगामी विधान सभा चुनावों में अपनी हार को देखते अकाली-भाजपा गठजोड ने एक नई चाल खेलते कई सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया है, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की कांग्रेसी उम्मीदवारों की अपेक्षा ज़्यादा हवा है और अकाली या भाजपा उम्मीदवार अपना अधार गवा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के सूबा कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने यहां से जारी एक ब्यान में कहा कि शिरोमणी अकाली दल और भाजपा नेताओं की तरफ से खरड़ से कांग्रेसी उम्मीदवार की खुल कर हिमायत की जा रही है, जहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आप डायलॉग समिति के कनवीनर कंवर संधू जीतने की हालत में हैं। अकाली-भाजपा गठजोड की तरफ से कांग्रेसी उम्मीदवार जगमोहन सिंह कंग के खिलाफ एक कमजोर उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से कंग को हिमायत करने की मीडिया में रिपोर्टें आईं हैं। उन्होंने कहा कि खरड़ उन ज्यादातर सीट में से एक है, जहां ऐसा सब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से भी बादलों को उनके जद्दी हलके में बचाने की कोशिश की जा रही है।
वड़ैच ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल और प्रांतीय नेताओं ने पंजाब के लोगों को अकाली -भाजपा -कांग्रेस के अपवित्र गठजोड संबंधी पहले ही सुचेत किया हुआ है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार को चुनावों में अपनी हार साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही अंदाजा लगा चुकी है कि अकालियों की तरफ से सूबे के स्त्रोतों की खुली लूट और धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं के कारण पंजाब की जनता की भावनाएं बादल परिवार के खिलाफ हैं, जिस कारण आम आदमी पार्टी रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगी।वड़ैच ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से लम्बी से चुनाव केवल प्रकाश सिंह बादल को बचाने के लिए लड़ी जा रही है, जो कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह से हार रहे हैं।
कांग्रेस ने जलालाबाद से रवनीत बिट्टू को उतारा है, जिससे बादलों के विरोधी वोटों को बांट कर सुखबीर बादल को जिताया जा सके। उन्होंने कहा कि अकाली सांसद शेर सिंह घुबाया के बेटे दविन्दर घुबाया का हलका भी सुखबीर बादल को जिताने के लिए बदला गया है, परंतु राए सिक्ख भाईचारे की वोटें आम आदमी पार्टी के साथ हैं।उन्होंने कहा कि अकाली दल के 6 मौजूदा विधायकों की तरफ से कांग्रेस में शामिल होना भी इसी अपवित्र गठजोड का हिस्सा है, जिससे कांग्रेस के हक में झूठी लहर पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि सब अच्छी तरह जानते हैं कि कांग्रेस ने अकाली दल की सहायता करने के लिए तीन सीटेंं तलवंडी साबो, धूरी और मोगा खाली छोड़ दी थी और उप  चुनाव में अकाली दल को जीत दिला दी थी।
जोगिन्दरपाल जैन, जीत महिंद्र सिद्धू और अरविन्द खन्ना, सभी ही कैप्टन अमरिन्दर के खास थे और उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे कर तीनों सीटें अकाली दल की झोली में डाल दी थी, जिस कारण सुखबीर बादल को विधान सभा में पूर्ण बहुमत हासिल हो गया था और उसको भाजपा के समर्थन की जरूरत नहीं रही थी।वड़ैच ने कहा कि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग अब बादलों और कैप्टन अमरिन्दर सिंह की भद्दी चालों को अच्छी तरह जान गए हैं और उनकी बातों में आने वाले नहीं। वड़ैच ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वह इन दोनों पार्टियों को विधान सभा चुनाव में सबक सिखाऐं। उन्होंने फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद बादल परिवार की तरफ से किये गए घोटालों की जांच करवाएगी, जिस कारण बादल परिवार की तरफ से कांग्रेस के साथ अपवित्र गठजोड किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी पंजाब में नशों और रेत बजरी माफिया के लिए बराबर की जिम्मेदार है। दोनों पार्टियों के नेता गैरकानून्नी कारोबारों में हिस्सेदार हैं।




 

Tags: Gurpreet Ghughi

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD