Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

राज्यपाल द्वारा नवयुवकों को पंजाब की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का आहवान

स्वीप कार्यक्रम लागू करने में पटियाला अग्रणीय जिला घोषित

Listen to this article

5 Dariya News

पटियाला , 25 Jan 2017

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने आज नवयुवकों को पंजाब में होने जा रही विधान सभा चुनाव में पूरे उत्साह से शामिल होने और सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का आहवान करते हुये कहा कि इस बार 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा किया जाए।पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के श्री गुरू तेग बहादुर हाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर करवाये गये राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्री बदनौर ने नवयुवक एवं विद्यार्थी वर्ग के भरपूर जनसमूह को संबोधित करते हुये उत्साह से नई सरकार चुनने के लिए और भविष्य की नीतियां बनाने में भागीदारी करने के लिए मतदान का आहवान किया। श्री बदनौर ने कहा कि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के नवयुवकों की चुनाव प्रक्रिया में भागीदार कम होना एक चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि आमतौर पर नवयुवा वर्ग अपने वोट का पंजीकरण करवाने तथा इसके उदेश्य को भूल जाता हेै पंरतु इस बार यह वर्ग कुल मतदान का 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है जोकि गत कुछ वर्ष तक केवल 10 से 15 प्रतिशत ही हुआ करता था।
राज्यपाल ने कहा कि भविष्य के मतदाताओं को अपने मत पंजीकरण करवाने के लिए और अधिक उत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर श्री बदनौर ने नवयुवा वर्ग को बिना किसी भय, लालच एवं जात पात तथा धर्म से निरपक्ष होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई।पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वीपी सिंह ने समागम में पहुंचे प्रमुख व्यक्तियों का स्वागत करते हुये कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हेै पंरतु इस लोक तंत्र की बहाली के लिए चुनाव आयोग का बड़ा योगदान हेै। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की चौकसी के कारण अब मतदाताओं को भयभीत, धमकाने एवं भ्रमाणे का रूझान काफी घटा हेैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि जनवरी 2017 क ो नई प्रकाशित हुई मतदाता सूची में पंजाब के कुल 1.97 करोड़ मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष वर्ग के नये तीन लाख 43 हजार मतदाता पंजीकृत हुये हेै। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मकसद लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा वोट के अधिकार को स्कूलों के पाठयक्रम का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास जारी हे ताकि नवयुवकों को अपने मताधिकार प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होने समस्त पंजाबियों को चार फरवरी को हो रहे विधान सभा चुनावों में बढचढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी की।समागम को संबोधित करते हुये पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के उप कुलपति डा. जसपाल सिंह ने कहा कि भारत विश्व के अग्रणीय देशों की कतार में पहुंचने का कारण हमारे देश में लम्बे समय से लोगों में लोकतंत्र की रिवायत एवं अनेकता में एकता का प्रगटावा हैं। उन्होने बताया कि विश्व का सबसे उंचा पोलिंग स्टेशन लेह में 15000 फूट की उंचाई पर हेै और विश्व का सबसे छोटा लोक सभा क्षेत्र भी भारत में होने का रिकार्ड है। उन्होने प्रत्येक वर्ग के लोगों को अपने मताधिकार के इस्तेमाल का आहवान करते हुये कहा कि चार फरवरी को हो रही विधान सभा चुनावों में बढचढ कर हिस्सा लें।चुनाव आयोग द्वारा नवयुवकों को वोटों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर भेजे अपने ब्रांड अम्बेस्डर  और ओलपियन श्री अभिनव बिन्द्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समागम को संबोधित करते हुये नवयुवा वर्ग को अपील की कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए चार फरवरी को होने जा रही विधान सभा चुनावों का हिस्सा आवश्य बने ।
इस अवसर पर उपायुक्त -कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री रामवीर सिंह ने माननीय राज्यपाल श्री वीपी सिंह बदनौर सहित पहुंचे प्रमुख व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुये कहा कि हमारे लिए यह बड़े गर्व वाली बात है कि मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समागम पटियाला में करवाया जा रहा हेै उन्होने कहा कि हमें यह पूरा विश्वास है कि चार फरवरी को होने जा रहे चुनावों में शेष वर्गो के साथ साथ नवयुवा वर्ग भी बढचढ कर हिस्सा लेगा।इस अवसर पर राज्यपाल श्री बदनौर द्वारा जहां नवयुवा वर्ग के नये बने मतदाताओं को मतदाता कार्ड वितरित किये गये वही नये मतदाताओं को उत्साहित करने वाले चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम को लागू करने में पटियाला जिले को अग्रणीय जिला भी घोषित किया और शहीद भगत सिंह नगर के चुनाव पंजीकरण अधिकारी श्री जगजीत सिंह पीसीएस, बेहतर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा प्राईमरी हेैल्थ सैंटर मुकंदपुर (शहीद भगत सिंह नगर) के कम्पयूटर आपरेटर श्री चमन लाल , सरकारी एैलीमैंटरी स्कूल बाड़ा सुरतांपुर(रूपनगर) की अध्यापिका श्रीमती अमनप्रीत कौर, जिला फिरोजपुर की आंगनबाडी वर्कर श्रीमती सरबजीत कौर और कई अन्य विद्यार्थियों एवं संस्थाओं को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर अमृतसर के सोहल ग्रुप द्वारा नवयुवकों को वोटों के प्रति जागरूक करने के लिए  कोरियोग्राफी की और सरकारी कालेज लड़कियों की छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागो भी निकाली गई। समागम के दौरान माननीय राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एमपी सिंह, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सी सिबन और श्री मनजीत सिंह नांरग,डिवीजनल आयुक्त श्री सुमेर सिंह गुरजर, चुनाव आयोग द्वारा भेजे कई चुनाव अबजरबर , उपायुक्त श्री रामवीर सिंह, एसएसपी डा. एस भूपति, अतिरिक्त उपायुक्त जनरल श्री संदीप हंस, अतिरिक्त उपायुक्त विकास श्री संदीप ऋषि, एसडीएम पटियाला श्रीमती पूजा सियाल ग्रेवाल और बड़ी संख्या में पंजाबी विश्वविद्यालय , विभिंन कालेजों के अध्यापक और छात्र भी उपस्थित थे।



 

Tags: VP Singh Badnore

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD